बिहार की नीतीश सरकार भी दूसरे प्रदेशों से लाएगी बिहारी नागरिकों को, नोडल अधिकारियों की हुई नियुक्ति
बिहार की नीतीश सरकार भी दूसरे प्रदेशों से लाएगी बिहारी नागरिकों को, नोडल अधिकारियों की हुई नियुक्ति
ए कुमार
पटना 30 अप्रैल 2020 ।। झारखण्ड सरकार द्वारा भी अपने लोगों को वापस लाने के लिये ऐलान करने के साथ ही विभिन्न प्रदेशों में फंसे नागरिकों को सहायता पहुंचाने व सुरक्षित वापसी के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा ने बिहार की नीतीश सरकार पर दबाव बना दिया । इसके चलते नीतीश कुमार ने भी बिहार के लोगो को विभिन्न प्रदेशों से वापस लाने व सुरक्षित रखने के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है ।
प्रवासी मजदूरों और बिहारियों को लाने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी --
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना- राम चंद्रटू डू
तमिलनाडु और पांडिचेरी-के सेंथिल कुमार
कर्नाटक- प्रतिमा एस वर्मा
महाराष्ट्र और गोवा-आदेश तितरमारे
केरला-सफीना एन
उत्तर प्रदेश- विनोद सिंह गुंजियाल और अनिमेष पराशर
मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़- मयंक बरवाड़ा
उड़ीसा-अनिरुद्ध कुमार
झारखंड-चंद्रशेखर
वेस्ट बंगाल-किम
असम,मेघालय ,नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल सिक्किम-आनंद शर्मा
दिल्ली और हिमाचल प्रदेश-पलका सहनी और शैलेंद्र कुमार
जम्मू कश्मीर लद्दाख- शैलेंद्र कुमार
पंजाब-मानवजीत सिंह ढिल्लो
हरियाणा-दिवेश सेहरा
राजस्थान- प्रेम सिंह मीणा
गुजरात-बी कार्तिकेय
उत्तराखंड-विनोद सिंह गुंजियाल
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
पटना 30 अप्रैल 2020 ।। झारखण्ड सरकार द्वारा भी अपने लोगों को वापस लाने के लिये ऐलान करने के साथ ही विभिन्न प्रदेशों में फंसे नागरिकों को सहायता पहुंचाने व सुरक्षित वापसी के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा ने बिहार की नीतीश सरकार पर दबाव बना दिया । इसके चलते नीतीश कुमार ने भी बिहार के लोगो को विभिन्न प्रदेशों से वापस लाने व सुरक्षित रखने के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है ।
प्रवासी मजदूरों और बिहारियों को लाने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी --
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना- राम चंद्रटू डू
तमिलनाडु और पांडिचेरी-के सेंथिल कुमार
कर्नाटक- प्रतिमा एस वर्मा
महाराष्ट्र और गोवा-आदेश तितरमारे
केरला-सफीना एन
उत्तर प्रदेश- विनोद सिंह गुंजियाल और अनिमेष पराशर
मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़- मयंक बरवाड़ा
उड़ीसा-अनिरुद्ध कुमार
झारखंड-चंद्रशेखर
वेस्ट बंगाल-किम
असम,मेघालय ,नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल सिक्किम-आनंद शर्मा
दिल्ली और हिमाचल प्रदेश-पलका सहनी और शैलेंद्र कुमार
जम्मू कश्मीर लद्दाख- शैलेंद्र कुमार
पंजाब-मानवजीत सिंह ढिल्लो
हरियाणा-दिवेश सेहरा
राजस्थान- प्रेम सिंह मीणा
गुजरात-बी कार्तिकेय
उत्तराखंड-विनोद सिंह गुंजियाल
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098