Breaking News

नगरा बलिया : मृत दिव्यांग को इंजेक्शन लगाने का परिजनों ने आरोप लगाकर वार्ड बॉय को जड़ा थप्पड़,पुलिस ने शव को पीएम के लिये बलिया भेजा

नगरा बलिया : मृत दिव्यांग को इंजेक्शन लगाने का परिजनों ने आरोप लगाकर वार्ड बॉय को जड़ा थप्पड़,पुलिस ने शव को पीएम के लिये बलिया भेजा
दिग्विजय सिंह

नगरा बलिया 22 अप्रैल 2020 ।। मृत दिव्यांग को इंजेक्शन लगाए जाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने वार्ड वाय  को  थप्पड़ जड़ दिया और हंगामा काटने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने ले आने के बाद शव को कब्जे में लेकर बलिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।
 बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के देवड़िया निवासी 35 वर्षीय युवक मुन्ना खरवार पैर से दिव्यांग था व  एक माह से अस्वस्थ था ।दिव्यांग अपना इलाज नगरा एक निजी चिकित्सक के यहां करा रहा था ।बुधवार की शाम दिव्यांग की तबियत खराब हो गयी ।परिजन दिव्यांग को लेकर नगरा पी एच सी पहुंचे ।इलाज के दौरान दिव्यांग ने दम तोड़ दिया ।परिजनों का आरोप है कि दिव्यांग के दम तोड़ने के बाद वार्ड बॉय ने उसे इंजेक्शन लगा दिया ।मरने के बाद इंजेक्शन लगाते देख परिजन गुस्सा गए और एक युवक ने वार्ड बॉय को थप्पड़ जड़ दिया ।इसकी सूचना पुलिस को हुई तो अस्पताल पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया तथा दिव्यांग के भाई की तहरीर पर दिव्यांग के शव को कब्जे में लेने के बाद एहतियात के तौर पर बलिया पोस्टमार्टम हेतु भेज दी ।शव ले जाने हेतु एम्बुलेंस नही मिलने पर पुलिस गाड़ी की व्यवस्था कर शव बलिया भिजवाई । वही आरोपी वार्ड बॉय ने मरने के बाद दिव्यांग के शरीर मे इंजेक्शन लगाने के आरोप को बेबुनियाद बताया है ।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098