Breaking News

बुढऊ बलिया : समाजसेवी ने वितरण किया राहत सामग्री : एसओ ने कहा- मेरा संकल्प क्षेत्र में नही सोएगा कोई भूखें

समाजसेवी ने वितरण किया राहत सामग्री : एसओ ने कहा- मेरा संकल्प क्षेत्र में नही सोएगा कोई भूखें  

बुढ़ऊं बलिया 6 अप्रैल 2020 ।।  समाजसेवी कन्हैया सिंह द्वारा बुढऊं गांव में करीब 90 गरीबों असहाय लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसका गांव के लोगों ने काफी सराहना की । गरीब असहाय लोगो ने कहा कि बहुत ही कम उम्र में आप हम गरीबों को आहार देकर बहुत ही पुण्य का काम किया है । हम लोगों के लिए आप एक भगवान के दूत का रूप है । वहीं इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी ने भी कहा कि आप जैसे समाजसेवी लोग जब देश पर विकट परिस्थितियां पड़ती है तो आगे आने का काम करते हैं जो बहुत ही सराहनीय है । वितरित किये गये पैकेट में बिस्कुट साबुन सर्फ अरहर की दाल सरसों का तेल साबुन मोमबत्ती सहित दर्जनों सा मान रहे। अनिल चंद्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक गड़वार ने क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगो से सोशल डिस्टेंस बनाने व हाथ को अच्छी तरह से धोने की अपील की । साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा यह हमने दृढ़ संकल्प लिया है ।


बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098