दुबहड़ बलिया :पीस कमेटी की बैठक में प्रशासन ने दिया आदेश :रमजान में घर पर ही रहकर करे इबादत
पीस कमेटी की बैठक में प्रशासन ने दिया आदेश :रमजान में घर पर ही रहकर करे इबादत
दुबहड़ बलिया 22 अप्रैल 2020 ।। मुस्लिम बंधुओं के रमजान महीने के मद्देनजर स्थानीय थाना प्रांगण में थाना प्रभारी रंजीत सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न मस्जिदों के मौलानाओं एवं ग्राम प्रधानों के साथ हुई। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु घर पर ही नमाज अदा करने एवं इफ्तारी करने पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही है। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके हम स्वयं, परिवार एवं आसपास के लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं। कहा कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग, संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी या हमें दें। जिससे समय रहते उसका जांच एवं परीक्षण कराया जा सके। उन्होँने उपस्थित सभी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए सबका आभार व्यक्त किया। बैठक में उपनिरीक्षक गण हरिशंकर मिश्रा, सुरजीत सिंह, रवींद्रनाथ राय, लालबहादुर प्रसाद, वीरेंद्र द्विवेदी, श्रीराम यादव, अनिल यादव, राहुल सरोज, बबलू वर्मा, शिवाजी यादव, प्रधानगण बिट्टू मिश्रा, बलदेव गुप्ता टप्पू, सुनील सिंह, घनश्याम पांडेय, मोहन जी दुबे आदि उपस्थित रहे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098