बलिया के लिये सोमवार रहा शुभ ,जाने क्या है वजह ?
बलिया के लिये सोमवार रहा शुभ ,जाने क्या है वजह ?
मधुसूदन सिंह
बलिया 13 अप्रैल 2020 ।। कोरोना महामारी के संक्रमण से देश प्रदेश व विश्व मे जहां आतंक का माहौल है , वही बलिया के लिये सोमवार की सुबह भी खुशियां लेकर आयी है । यह खुशी कल ही मिलने वाली थी लेकिन आज आ पायी । बता दे कि बलिया में भेजे गये कोरोना संदिग्धों के सैम्पलों में से आज आये 25 सैम्पलों के नमूने भी निगेटिव आये है । अबतक कुल 71 सेम्पल निगेटिव आये है जबकि अभी कल तक भेजे गए कुल 65 सैम्पलों का रिजल्ट आना शेष है । आज आये रिपोर्ट से स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है । क्योंकि आज आये रिजल्ट में कई जमातियों से संबंधितों का भी सेम्पल था ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
मधुसूदन सिंह
बलिया 13 अप्रैल 2020 ।। कोरोना महामारी के संक्रमण से देश प्रदेश व विश्व मे जहां आतंक का माहौल है , वही बलिया के लिये सोमवार की सुबह भी खुशियां लेकर आयी है । यह खुशी कल ही मिलने वाली थी लेकिन आज आ पायी । बता दे कि बलिया में भेजे गये कोरोना संदिग्धों के सैम्पलों में से आज आये 25 सैम्पलों के नमूने भी निगेटिव आये है । अबतक कुल 71 सेम्पल निगेटिव आये है जबकि अभी कल तक भेजे गए कुल 65 सैम्पलों का रिजल्ट आना शेष है । आज आये रिपोर्ट से स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है । क्योंकि आज आये रिजल्ट में कई जमातियों से संबंधितों का भी सेम्पल था ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098