Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की खबर का डीएम बलिया ने लिया संज्ञान : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर में फंसे आदिवासियों को अस्थायी ठिकाना और राशन दवा देने की कही बात

 बलिया एक्सप्रेस की खबर का डीएम बलिया ने लिया  संज्ञान : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर में फंसे आदिवासियों को अस्थायी ठिकाना और राशन दवा देने की कही बात
मधुसूदन सिंह

बलिया 20 अप्रैल 2020 ।। एक बार फिर बलिया एक्सप्रेस अपने जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाकर पीड़ितों को सहायता दिलाने की अपनी मुहिम में कामयाब हुआ है । इस बार बलिया एक्सप्रेस ने चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मध्यप्रदेश के घुमन्तु आदिवासियों के 40 से 50 लोगो के भूख , बीमारी व खुले आसमान के नीचे रहने की मजबूरी को प्रमुखता से उठाया था जिसपर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है ।
बलिया एक्सप्रेस पर चली ख़बर का जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने संज्ञान लेते हुए चित्तबड़ागांव में फसे सभी आदिवासियों को लॉकडाउन के बीच सभी जरूरी सुविधाएं देने की बात कही। आप को बताते चले की बलिया के चित्तबड़ा गांव में फंसे आदिवासियों के वर्तमान हालात को बलिया एक्सप्रेस ने प्रमुखता से चलाया। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा हम उनसे पहले मिल चुके है हालांकि वो दूसरे प्रदेश के है और उन्हें वहा भेजने का फिलहाल कोई निर्देश नही है। इसलिए उन सभी आदिवासियों को किसी स्कूल में रहने, खाने और इलाज की सुविधा दी जाएगी। आप को बताते चले कि लॉकडाउन के बीच चितबड़ागांव में लगभग 40 से 50 आदिवासी अपने घर वापसी को नही जा सके इनमे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे भी शामिल है। लॉकडाउन के दूसरे चरण में कोई छूट या सुविधा न मिलने के कारण इनका पूरा खेमा भुखमरी से लड़ रहा है तो वही आर्थिक रूप से भी पूरी तरह कमजोर हो चुका है। हालात ऐसे हो गए कि बच्चों के इलाज के लिए पैसे तक नही और सुखी रोटी खा कर गुजरा करने को मजबूर है।  वही लॉकडाउन के पहले चरण से ही खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। इस मामले को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने वो सभी सुविधाएं देने की बात कही ताकि आदिवासियों को कोई समस्या न हो और वो सुरक्षित रहे।