बलिया में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा,घर के बाहर बैठी गर्भवती महिला समेत दो को जमकर पीटा, वीडियो हुई वायरल
बलिया में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा,घर के बाहर बैठी गर्भवती महिला समेत दो को जमकर पीटा, वीडियो हुई वायरल
बलिया 2 अप्रैल 2020 ।। लॉक डाउन में लगातार ड्यूटी से फ्रस्टेट पुलिस के जवानों का बलिया के सहतवार में अमानवीय चेहरा नजर आया है । जहां अपने घर के सामने बैठी एक गर्भवती महिला समेत दो महिलाओ की जमकर पिटाई कर दी गयी है । पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । इतने दिनों तक कोई भूखा न सो सके इसके लिये हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने वाली बलिया में मित्र पुलिस की छवि बना रही पुलिस के माथे पर चंद जवानों की इस करतूत ने कलंक का टीका लगा दिया है । सरेआम एक गर्भवती महिला की पिटाई करना किसी भी सभ्य समाज मे बर्दाश्त नही किया जा सकता है । अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ बलिया पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले कर्मियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है । वही आमजन सेे भी अपेक्षा की जा रही है कि लॉक डाउन का स्वतः पालन करे जिससे ऐसी नौबत न आने पाये । पुलिस भी आपकी सुरक्षा के लिये ही कह रही है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
बलिया 2 अप्रैल 2020 ।। लॉक डाउन में लगातार ड्यूटी से फ्रस्टेट पुलिस के जवानों का बलिया के सहतवार में अमानवीय चेहरा नजर आया है । जहां अपने घर के सामने बैठी एक गर्भवती महिला समेत दो महिलाओ की जमकर पिटाई कर दी गयी है । पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । इतने दिनों तक कोई भूखा न सो सके इसके लिये हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने वाली बलिया में मित्र पुलिस की छवि बना रही पुलिस के माथे पर चंद जवानों की इस करतूत ने कलंक का टीका लगा दिया है । सरेआम एक गर्भवती महिला की पिटाई करना किसी भी सभ्य समाज मे बर्दाश्त नही किया जा सकता है । अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ बलिया पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले कर्मियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है । वही आमजन सेे भी अपेक्षा की जा रही है कि लॉक डाउन का स्वतः पालन करे जिससे ऐसी नौबत न आने पाये । पुलिस भी आपकी सुरक्षा के लिये ही कह रही है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098