Breaking News

बलिया : मिश्रवलिया में पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया मास्क, सैनिटाइजर और साबुन

बलिया : मिश्रवलिया में पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया  मास्क, सैनिटाइजर और साबुन  
ए कुमार




मिश्रवलिया बलिया 4 अप्रैल 2020 ।। जनपद बलिया के बांसडीह तहसील अंतर्गत बेरूवारबारी ब्लाक के ग्राम सभा मिश्रवलिया में पूर्व प्रधान इरफान अहमद ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क  सैनिटाइजर डिटाल साबुन और गमछा दिया ।
आपको बता दें कि इस दौरान पूर्व प्रधान इरफान अहमद ने  ग्रामीणों से अपील किया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है ।इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी, साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है ,इसी तरीके से इस बीमारी से बचा जा सकता है ।
 वही पूर्व प्रधान ने अपील करते हुए ग्रामीणों से कहा कि लाक डॉउन के दौरान अपने घरों से बाहर ना निकले, जिससे कि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके । इस मौके पर शैलेंद्र मिश्रा ,आशुतोष तिवारी ,अवनीश मिश्रा ,लालजी राम लोग मौजूद रहे ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098