सीतापुर में दरोगा पर भारी सिपाही,सार्वजनिक स्थल पर दरोगा जी की कर दी डंडे से खूब पिटाई
सीतापुर में दरोगा पर भारी सिपाही,सार्वजनिक स्थल पर दरोगा जी की कर दी डंडे से खूब पिटाई
ए कुमार
सीतापुर 21 अप्रैल 2020 ।। सीतापुर पुलिस के दारोगा और सिपाही का अजीब ड्रामा सार्वजनिक रूप से देखने को मिला , जब सिपाही ने दारोगा द्वारा उसकी ड्यूटी क्या बताई गयी ,बस वो बरस पड़ा दरोगा जी पर लाठी ले के और कई लाठी देखते ही देखते दारोगा जी को मार दी। दारोगा किनारा ढूंढते रहे लेकिन सिपाही की लाठी से बच न पाए । यह दृश्य जिसने भी देखा वह कह उठा, क्या पुलिस विभाग में अनुशासन अब खत्म हो गया है । इस लट्ठ कांड का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस की किरकिरी होने लगी तो सिपाही और दरोगा में मारपीट मामले पर एसपी सीतापुर का बयान आया कि ड्यूटी खड़े होकर करने की बात कहने पर हेड कांस्टेबल ने दरोगा से मारपीट की । साथ ही एसपी सीतापुर ने वर्दी में दरोगा के साथ मारपीट करने पर हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है । साथ ही हेड कांस्टेबल पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति करने के साथ ही आपदा एक्ट के तहत ड्यूटी ना करने पर केस भी दर्ज किया गया है ।