Breaking News

भीमपुरा बलिया : पूर्व सांसद बबन राजभर से सीख ले आज के नेता,निधि की जगह वेतन दान देते तो होता अच्छा

 पूर्व सांसद बबन राजभर से सीख ले आज के नेता,निधि की जगह वेतन दान देते तो होता अच्छा
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 3 अप्रैल 2020 ।।देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए... जी हां दृढ़ इच्छाशक्ति दिखायी है अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने , जिन्होंने कोरोना वायरस जंग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी  बारह माह की पेंशन दे दिया है। जिसकी फेसबुक व सोशल मीडिया पर लोग प्रशंसा कर रहे है।लोगो का कहना है कि आज के जनप्रतिनिधि सरकारी धन (विधायक/सांसद निधि) को ही दान देकर दानवीर कहलाने में लगे हैं।ऐसे जनप्रतिनिधियों को श्री राजभर से सीख लेनी चाहिए और निधि की जगह वेतन का दान करना चाहिये।वही पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने कहा कि आज हमारा देश संकट के दौर से गुजर रहा है । इस घड़ी में पूरे देशवासियों को सहयोग व लॉक डाउन का समर्थन करने की आवश्यकता है तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएगे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है


डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098