बलिया :पूर्व पीएम की जयंती पर अनुभूति जनहित समिति ने दिए दो लाख
बलिया :पूर्व पीएम की जयंती पर अनुभूति जनहित समिति ने दिए दो लाख
बलिया 17 अप्रैल 2020: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर अनुभूति जनहित समिति की ओर से जिला प्रशासन को बड़ा सहयोग मिला है। समिति की ओर से आलोक सिंह 'झुनझुन' और उत्कर्ष कुमार सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही से मिलकर दो लाख का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का उपयोग कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में किया जाए। मास्क या गमछा का वितरण कमजोर जरूरतमंदों के बीच किया जाए। जिलाधिकारी ने भी इस आपदा की घड़ी में सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि मानवता का यह कार्य ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। बता दे कि आलोक कुमार सिंह" झुनझुन" पूर्व पीएम स्व चन्द्रशेखर के पोते और विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू के छोटे भाई है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098