नईदिल्ली : कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है :पीएम मोदी
कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है,उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है :पीएम मोदी
ए कुमार
नईदिल्ली 3 अप्रैल 2020 ।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को संबोधित
ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है: वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है,
उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है।इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए,
हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है: *PM*
ये साक्षात्कार,
हमें मनोबल देता है,
लक्ष्य देता है,
उसकी प्राप्ति के लिए ऊर्जा देता है, हमारा मार्ग और स्पष्ट करता है।
साथियों,
कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच,
हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है: *PM*
इस रविवार यानी 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ लोगों की महाशक्ति को नई ऊंचाई पर ले जाना है 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं पीएम मोदी
5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती दिया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट चलाएं पीएम मोदी
दीपक टॉर्च मोमबत्ती की लाइट की रोशनी में उस उजाले में हम महसूस कर पाएंगे कि हम अकेले नहीं है हम अकेले नहीं है कोई भी अकेला नहीं है 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ संकल्प है पीएम मोदी
इस अंधकार में कोरोना संकट को परास्त करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है और इसलिए 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है पीएम मोदी
:कुर्ला महामारी से पहले अंधकार के बीच हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है जो करोना ना संकट से जो सबसे ज्यादा प्रभावित है हमारे गरीब भाई बहन उन्हें उन्हें संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की तरफ ले जाना है पीएम मोदी
जनता की शक्ति का साक्षात्कार हमें मनोबल लेता है हमें शक्ति देता है हमें ऊर्जा देता है हमारा मार्ग और अधिक स्पष्ट करता है पीएम मोदी
जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होती है इसलिए देश जब इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी मां शक्ति का विराट स्वरूप का साक्षात करते रहना चाहिए पीएम मोदी
मन में कई सवाल उठते होंगे कि कितने दिन ऐसे काटने होंगे यह लोग डाउन का समय सरूर है हम अपने अपने घरों में जरूर है लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है पीएम मोदी
लोगों ने अब तक अनुशासन दिखाया संकट के हालात में शक्ति का आभास कराया पीएम मोदी
देश के लोगों ने साबित किया कि वह एकजुट होकर रोना खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं पीएम मोदी
दुनिया के कई देश भारत को फॉलो कर रहे हैं चाहे जनता कर्फ्यू हो या देश के रक्षकों के लिए घंटी बजाने का कार्यक्रम हो पीएम मोदी
शासन प्रशासन ने इस संकट को संभालने के लिए अच्छे से काम किया है पीएम मोदी सोशल डिस्टेंसिंग की चेन किसी भी सूरत में नहीं तोड़नी है कोरोना संकट का यही रामबाण इलाज है पीएम मोदी
सोशल डिस्टेंसिंग की चेन किसी भी सूरत में नहीं तोड़नी है कोरोना संकट का यही रामबाण इलाज है - पीएम मोदी
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098