Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : चेन में फंसने से मेकेनिक की कटी उंगली,बलिया रेफर

 सिकंदरपुर बलिया : चेन में फंसने से मेकेनिक की कटी उंगली,बलिया रेफर
सुनील शर्मा

सिकंदरपुर बलिया 30 अप्रैल 2020 ।। मोटर मैकेनिक के दुकान पर काम करते समय युवक का हाथ चेन में फंसने से दाहिने हाथ की उंगली कटी। गंभीर अवस्था में युवक सदर अस्पताल के लिए रेफर। थाना क्षेत्र के  बारापन्नों निवासी 20 वर्षीय राहुल पुत्र संतोष धोबहा पर स्थित एक मोटर मैकेनिक की दुकान पर काम करता है। गुरुवार की सुबह काम करते समय बाडी उठाने वाले चेन में दाहिने हाथ की उंगली फंस जाने से उसकी उंगली पूरी तरह से कट गई, जिससे वह जख्मी होकर दर्द से कराहने लगा। मौजूद दुकानदार द्वारा तत्काल उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।







बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098