Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : लखनऊ में पुलिस की चौकसी की खुली पोल, केजीएमयू के चिकित्सक को गोली मारकर कार मोबाइल व अन्य सामान लूट कर लुटेरे हुए

 लखनऊ से बड़ी खबर : लखनऊ में पुलिस की चौकसी की खुली पोल, केजीएमयू के चिकित्सक को गोली मारकर कार मोबाइल व अन्य सामान लूट कर लुटेरे हुए फरार
ए कुमार

लखनऊ 20 अप्रैल 2020 ।।
लॉकडाउन में लखनऊ में उड़ी सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां। केजीएमयू के चिकित्सक को मारी गई गोली। कार, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट ले गए हमलावर। चिकित्सक ट्रामा सेंटर में भर्ती। हर तरफ बेरिकेडिंग फिर भी भाग निकले बदमाश।

 कोरोना फाइटर्स पर हमले की खबरों के बीच लखनऊ से बहुत बड़ी ख़बर-

केजीएमयू के डॉक्टर को गोली मारकर लूट-


डॉ विजय को मारी गयी गोली....


लॉकडाउन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ में चली गोली....

डॉक्टर से  गोली मारकर लूट की वारदात....

कार,मोबाइल लूटकर बदमाश फरार
कमर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
सुशांत गोल्फ सिटी में लूट की बड़ी वारदात....

डॉक्टर को गोली मारकर लूट से सनसनी....

लखनऊ में लॉकडाउन के बीच बड़ी वारदात...


भारी- भारी बैरियर ,मजबूत बैरिकेडिंग ,बदमाश भाग गये ....

लखनऊ पुलिस ने नाम रोशन कर दिया !!!





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098