Breaking News

बलिया : करम्मर के भीम सिंह का ऐलान -चूल्हा जलेगा , कोई भूखा नहीं सोएगा ,चार दिनों से गांव के गरीबो में बांट रहे है खाद्य सामग्री

करम्मर के भीम सिंह का ऐलान -चूल्हा जलेगा , कोई भूखा नहीं सोएगा ,चार दिनों से गांव के गरीबो में बांट रहे है खाद्य सामग्री








करम्मर बलिया 2 अप्रैल 2020 ।। करम्मर गांव निवासी भीम सिंह ने कोरोना महामारी में सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन में दिहाड़ी मजदूरों व गरीबो को कामधंधा  बन्द हो जाने से उनके घर कोई भूखा न सोये , उनके घर का भी चूल्हा जलता रहे , इसके लिये गांव के गरीबो में पिछले चार दिनों से राशन का वितरण कर रहे है ।
इसी क्रम में आज चौथे दिन भी राशन तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा के हाथों भीम सिंह ने गरीबो में बंटवाया । यही नही भीम सिंह समाजसेवी ने पूरे गांव को सैनिटाइजर से सेनिटाइज कराया । श्री सिंह की इस पहल से गांव के गरीबो में खुशी की लहर दौड़ गयी है । इस वितरण के समय  बांसडीह तहसीलदार श्री गुलाब चंद्रा के अलावा
बांसडीह लेखपाल संघ अध्य्क्ष  निर्भय नारायण सिंह
 राणा कुणाल ( समाजवादी नेता),राणा प्रताप सिंह (समाजसेवी),नवीन सिंह, प्रवीण सिंह,मुन्ना सिंह,झुंना सिंह,पवन गुप्ता, पिंटू सिंह, जसवंत सिंह, पीयूष श्रीवास्तव,अनुज सिंह, सोनू सिंह,रमरेश राजभर , संजय राजभर,बैजनाथ आदि मौजूद रहे ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098