Breaking News

गाजियाबाद : नगर निगम कर्मचारी से रात में हुई मारपीट ,काम बंद कर कार्रवाई की मांग कर रहे कर्मचारी


नगर निगम कर्मचारी से रात में हुई मारपीट ,काम बंद कर कार्रवाई की मांग कर रहे कर्मचारी
ए कुमार


गाजियाबाद 2 अप्रैल 2020 ।। जैसा कि आप सब जानते है कि आज हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना योध्दा जोकि हमारे लिए कोरोना से लड़ रहे ,समय समय उनका आभार व्यक्त व हौसला अफजाई करने की बात कही है। पर इस नाजुक घड़ी में कुछ उपद्रवी किस्म के लोग अपनी ओछी हरकतों से बाज नही आ रहे है । ताजा मामला विजयनगर बिच्छल गेट A ब्लॉक का है ,जहाँ रात में सेनिटाइजेशन कर रहे नगर निगम के दीपक नामक कर्मचारी से एक व्यक्ति ने गाली गलौच करते हुए मारपिटाई शुरू कर दी। लॉक डाउन की वजह से पुलिस कि अधिक व्यस्तता है ,इस लिए मामला सुबह पर टाल दिया गया। इसी को लेकर नगर निगम कर्मचारी A ब्लॉक के आरोपी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करते हुए काम बंद कर दिए है, वही पुलिस मौके पर है।।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098