Breaking News

गाजियाबाद में भारी संख्या में चमगादड़ो को देख लोगो की बढ़ी चिंता

गाजियाबाद में भारी संख्या में चमगादड़ो को देख लोगो की बढ़ी चिंता
ए कुमार

गाजियाबाद 14 अप्रैल 2020 ।।
साहिबाबाद इलाके के राम मनोहर लोहिया पार्क में पेड़ों पर आए चमगादड़ सुनसान इलाकों में डेरा जमाते हैं जहाँ आजकल कोरोना वायरस महामारी से दुनिया गुजर रही है कुछ विद्वानों का मत है कि चमगादड़ ही कोरोना वायरस का कारण है।वही गाज़ियाबाद जनपद के लिए ये चिंता का विषय है कि एक साथ चमकादड कहां से आ गए । आसपास के रहने वालों ने चिंता जताई है।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098