Breaking News

देवरिया : पोखरे मे मरी हुई मछलियों से बढ सकता है संक्रमण का खतरा

पोखरे मे मरी हुई मछलियों से बढ सकता है संक्रमण का खतरा
कुलदीपक पाठक

भाटपाररानी देवरिया 14 अप्रैल 2020 ।। जहाँ पूरे देश में साफ सफाई का अभियान चल रहा है देवरिया के भीड़भाड़ वाली सड़कों पर रात में सफाई हो रही है कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी को लेकर प्रशासन गंभीर है वहीं दुसरी तरफ भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के भवानी छापर बजार मे चौराहे के बगल के पोखरे मे पिछले चार पाँच दिनों से मछलियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है।मरी हुई मछलियों के पोखरे मे पडे पडे सड़ने से काफी बदबू फैल रही है जिससे संक्रामक बीमारियों के उत्पन्न होने का डर बना हुआ है।बदबू के चलते लोग परेशान हो गये है जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सीएम हेल्पलाइन से लेकर जिला स्तर के कन्ट्रोल रुम को सुचना दी है और कन्ट्रोल रुम से ब्लॉक के किसी अधिकारी का न. दिया गया उनसे बात करने पर उन्होंने थानाध्यक्ष खामपार से बात करने के लिए कहा वहीं थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने मामला राजस्व का बताते हुए एसडीएम के लिखित आदेश न होने के हवाला देते हुए एसडीएम भाटपाररानी को समस्या बताने की  बात कही वहीं जब एसडीएम भाटपाररानी को इस बात की जानकारी दी गई तो उनका कहना है जो ठेकेदार है उससे आप लोग कहिए। वहीं जब मछली डालने वाले गांव के गौरी मल्लाह से बात की गई तो जो पहले प्रशासन का हवाला दे मछली निकालने से मना कर रहा है । कहीं ऐसा तो नहीं बीमारियों को फैलने का इंतजार कर रहा है जिला प्रशासन ?




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098