बलिया : बीसीडीए जिलाध्यक्ष ने दवा की होम डिलीवरी करने गये प्रतिनिधि की बाइक का ऑन लाइन चालान होने पर जताई चिंता,चेताया अगर यही रवैया पुलिस का रहा तो दवा व्यवसायी सहयोग देने के निर्णय पर करेंगे पुर्नविचार
बीसीडीए जिलाध्यक्ष ने दवा की होम डिलीवरी करने गये प्रतिनिधि की बाइक का ऑन लाइन चालान होने पर जताई चिंता,चेताया अगर यही रवैया पुलिस का रहा तो दवा व्यवसायी सहयोग देने के निर्णय पर करेंगे पुर्नविचार
बलिया 1 अप्रैल 2020 ।।जिला प्रशासन द्वारा जनपद की ४८ दवा की दुकानों को डोर टू डोर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत किया गया है। जिसके लिए बीसीडीए के महामंत्री बब्बन यादव द्वारा चिन्हित दुकानों के दो अधिकृत कर्मचारियों को संगठन द्वारा परिचय पत्र भी जारी किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा डोर टू डोर दवा आपूर्ति करता दवा दुकान के अधिकृत कर्मचारीयों के उत्पीड़न की घटनाओं को देख कर बीसीडीए के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में दवा देवी संगम की प्रोपराइटर प्रिया तिवारी ने संगठन को संबोधित शिकायतीपत्र में बताया है कि उनकी दुकान का कर्मचारी दीलिप राय पुत्र धीरज राय आवास विकास कॉलोनी के निवासी एक मरीज के यहां उक्त योजना के तहत दवा आपूर्ति करने के लिए जा रहा था, इसी बीच पुलिस के लोगों ने उसका टोटल चालान कर उक्त कर्मचारी द्वारा सब कुछ दिखाने और बताएं जाने के बावजूद आनलाईन एक हजार रुपए अर्थदंड रोपित करके प्रशासन की सहयोग और सहायता के सारे प्रयासों पर पानी फेर दिया।जिसे लेकर बीसीडीए के अध्यक्ष आनंद सिंह सहित सैंकड़ों दवा व्यवसाईयो ने ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग के साथ ही दवा कर्मचारी के विरुद्ध जारी चालान वापस लिए जाने की मांग की है। अन्यथा संगठन जिला प्रशासन को दिये जा रहे सहयोग पर पुनर्विचार करने के लिए बाध्य होगी।जिसकी पुरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
बलिया 1 अप्रैल 2020 ।।जिला प्रशासन द्वारा जनपद की ४८ दवा की दुकानों को डोर टू डोर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत किया गया है। जिसके लिए बीसीडीए के महामंत्री बब्बन यादव द्वारा चिन्हित दुकानों के दो अधिकृत कर्मचारियों को संगठन द्वारा परिचय पत्र भी जारी किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा डोर टू डोर दवा आपूर्ति करता दवा दुकान के अधिकृत कर्मचारीयों के उत्पीड़न की घटनाओं को देख कर बीसीडीए के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में दवा देवी संगम की प्रोपराइटर प्रिया तिवारी ने संगठन को संबोधित शिकायतीपत्र में बताया है कि उनकी दुकान का कर्मचारी दीलिप राय पुत्र धीरज राय आवास विकास कॉलोनी के निवासी एक मरीज के यहां उक्त योजना के तहत दवा आपूर्ति करने के लिए जा रहा था, इसी बीच पुलिस के लोगों ने उसका टोटल चालान कर उक्त कर्मचारी द्वारा सब कुछ दिखाने और बताएं जाने के बावजूद आनलाईन एक हजार रुपए अर्थदंड रोपित करके प्रशासन की सहयोग और सहायता के सारे प्रयासों पर पानी फेर दिया।जिसे लेकर बीसीडीए के अध्यक्ष आनंद सिंह सहित सैंकड़ों दवा व्यवसाईयो ने ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग के साथ ही दवा कर्मचारी के विरुद्ध जारी चालान वापस लिए जाने की मांग की है। अन्यथा संगठन जिला प्रशासन को दिये जा रहे सहयोग पर पुनर्विचार करने के लिए बाध्य होगी।जिसकी पुरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098