Breaking News

बलिया :महिलाओं को मोबाइल से उपलब्ध होगी विधिक सहायता ,विधिक सेवा प्राधिकरण ने की पहल, नामित किये दो महिला अधिवक्ता

बलिया :महिलाओं को मोबाइल से उपलब्ध होगी विधिक सहायता ,विधिक सेवा प्राधिकरण ने की पहल, नामित किये दो महिला अधिवक्ता

बलिया 30 अप्रैल 2020: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन अवधि में महिला एवं बच्चों को विधिक सेवा से वंचित होना ना पड़े, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दो महिला अधिवक्ताओं को नामित किया है। नामित अधिवक्ता 24 घंटे विधिक सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। जरूरत पड़ने पर कोई भी महिला फोन करके इन अधिवक्ताओं से विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अधिवक्ताओं के मोबाइल नंबर भी जारी किया है। प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में महिला एवं बच्चों को विधिक सेवा देने के लिए महिला अधिवक्ता सुशीला पर्वत (9415658288) व रानी सिंह (9598856434) है। विधिक जानकारी के लिए कोई भी महिला इन नम्बरों पर फोन कर सकती हैं।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098