Breaking News

भीमपुरा बलिया : साहब मेहरबान तो खुलती है चाय समोसे की दुकान, पर अन्य ऐसी दुकानों पर लॉक डाउन के चलते बंदी का फरमान

 भीमपुरा बलिया : साहब मेहरबान तो खुलती है चाय समोसे की दुकान, पर अन्य ऐसी दुकानों पर लॉक डाउन के चलते बंदी का फरमान
बृजेश सिंह


भीमपुरा बलिया 24 अप्रैल 2020 ।।  क्षेत्र के उधरन बाजार में कुछ चिन्हित गैर जरुरी दुकानों का खुलना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। किसके संरक्षण में ये दुकाने खुल रही है, जबकि उससे मिलती जुलती अन्य दुकाने बन्द करा दी जाती है। इसके पीछे किसी स्थानीय छुटभैये नेता का सपोर्ट है या हल्के के किसी सिपाही का। यह बाजार के दुकानदार जानते हुए भी बिरोध नहीं कर पा रहे है। इन दुकानों में कपड़े, चाय, पान आदि की दुकान शामिल है। बाजार में चाय समोसे की आठ दुकानों में सिर्फ दो का ही खुले रहना लोगों के समझ से परे है जबकि कुछ दिन पहले सुबह के समय एक चाय के दुकानदार को भीमपुरा पुलिस दुकान खोलने पर थाने ले गयी और शाम को उसे छोड़ा। पुलिस के इस कार्यवाही का असर  अन्य दुकानों पर हुआ जो उस दिन से बन्द हो गयी। लेकिन इस कार्यवाही से बेखौफ छूट के समय बाजार में चाय की दो दुुकानों का अभी भी खुले रहना लोगों के जेहन में सौतेलेपन का सवाल खड़ा कर दे रहा है।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098