Breaking News

पीलीभीत से बड़ी खबर : गालीबाज़ दरोगा विजुअल वायरल, चेयरमैन के घर में घुसकर तोड़ फोड़ कर पैसे लेकर जाने का आरोप

पीलीभीत से बड़ी खबर : गालीबाज़ दरोगा विजुअल वायरल,चेयरमैन के घर में घुसकर तोड़ फोड़ कर पैसे लेकर जाने का आरोप
ए कुमार

पीलीभीत 28 अप्रैल 2020 ।। पीलीभीत के जहानाबाद थानाध्यक्ष मनीराम सिंह का मां बहनों की गाली बकते हुए विडियों वायरल हो गया जिसके बाद एसपी अभिषेक दीक्षित ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच के आदेश दें दिए है मामला कुछ यू है कि चेयरमैन पति दुर्गा चरण ने अपने घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति को भगा दिया जो दारू पीए हुए था यह व्यक्ति वहां से उठा और थाने चला गया चेयरमैन पति दुर्गा चरण की माने तो उनकी थानाध्यक्ष से नहीं बनती है और इसी बात को लेकर थानाध्यक्ष मै फोर्स के साथ उनके घर आ धमका और घर के बाहर जमकर मां बहनों की गाली दी यही से जब थानाध्यक्ष का मन ना भरा तो वह दूसरे के घर से चेयरमैन के घर फोर्स के साथ घुसा और जमकर तोडफ़ोड़ की घर मे रखा तीन लाख रुपया और जेवरात उठा ले गया फिलहाल पूरा मामला एसपी अभिषेक दीक्षित के संज्ञान मे आने के बाद उन्होंने सीओ स्तर की जांच बैठा दी है और जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है ।




बाईट--2--अभिषेक दीक्षित... एसपी पीलीभीत