Breaking News

बलिया में बुधवार को भी बन्द रहेगी दुकानें ! ,अभी रोस्टर बनाने की चल रही है तैयारी

बलिया में बुधवार को भी बन्द रहेगी दुकानें !,अभी रोस्टर बनाने की चल रही है तैयारी
मधुसूदन सिंह

बलिया 21 अप्रैल 2020 ।। पिछले 20 अप्रैल से प्रशासन द्वारा बन्द करायी गयी दुकानों के मंगलवार को भी खुलने का कोई आदेश जिला प्रशासन की तरफ से जारी नही होने से बुधवार को भी दुकानें बंद ही रहेगी । ऐसा जिला प्रशासन बलिया ने जनपद के चारो तरफ कोरोना संक्रमण वाले जनपदों की सीमा लगने के कारण किया है । जिला प्रशासन का मानना है कि थोड़ी सी ढील बलिया को कोरोना संक्रमण में डाल सकती है । वैसे जिला प्रशासन आमजन में खाद्य पदार्थो की कमी न हो इसके लिये कैसे फिजिकल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए पहुंचाया जाए,इस पर मंथन कर रहा है । सूत्रों की माने तो एक दो दिन में जिला प्रशासन फुलप्रूफ योजना के साथ गाइडलाइन जारी कर सकता है । बलिया में थोड़ी सी छूट मिलने पर एकाएक लोगो की उमड़ने वाली भीड़ सबसे बड़ी बाधक है । वही सुबह 7 से 10 बजे की छूट में तफरी करने वाले भी पहुंच कर फिजिकल डिस्टेंसिंग को बर्बाद कर देते है । संभावना यह है कि अबकी बार की छूट दिन में 11 बजे से 2 या 3 बजे तक हो सकती है क्योंकि इस समय तेज धूप हो रही है और तफरी करने वाले इस समय बाहर नही निकलते है । साथ ही यह भी चर्चा है कि दुकानों को रोस्टर वाइज भी खोलने पर विचार हो रहा है यानी एक दिन कुछ दुकानें तो दूसरे दिन कुछ दुकानें ।







बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098