बलिया एक्सप्रेस की खबर को फिर जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान : दुर्जनपुर के प्रधान की गलती को सुधारा,बीडीओ संतोष यादव ने प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर खुद करायी सारी व्यवस्था ,पिता पुत्र हुए विद्यालय पर क्वारंटाइन
बलिया एक्सप्रेस की खबर को फिर जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान : दुर्जनपुर के प्रधान की गलती को सुधारा,बीडीओ संतोष यादव ने प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर खुद करायी सारी व्यवस्था ,पिता पुत्र हुए विद्यालय पर क्वारंटाइन
मधुसूदन सिंह
बलिया 21 अप्रैल 2020 ।। बैरिया तहसील के दुर्जनपुर ग्राम सभा के प्रधान की लापरवाही से गांव में जो भय का माहौल बन गया था, जिसको बलिया एक्सप्रेस ने सोमवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही की है । कोरोना महामारी के लिये नोडल अधिकारी/जॉइंट मजिस्ट्रेट डॉ विपिन जैन (आईएएस) ने खबर का संज्ञान लेते हुए बीडीओ बैरिया संतोष यादव को तुरंत जाकर सारी व्यवस्था पूर्ण कराकर दोनो पिता पुत्रो को प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन कराने का निर्देश दिया । श्री यादव तुरंत पहुंच कर विद्यालय की साफ सफाई से लेकर दोनों लोगो के रहने खाने पीने की सारी व्यवस्था कराये जिसके बाद दोनों लोग स्वतः आकर विद्यालय में क्वारंटाइन हो गये । इनके क्वारंटाइन होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । बता दे कि दोनों पिता पुत्र भदोही से घर आये थे और बलिया में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद क्वारंटाइन सर्टिफिकेट के बाद रहने के लिये प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे तो वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था, न बैठने की व्यवस्था थी , न सोने की , न खाने पीने की , मजबूरन दोनो लोग घर चले गये थे ,जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी थी । वही बलिया एक्सप्रेस द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद ग्राम प्रधान ने लोगो से कहा था कि ऐसी खबरों से मेरे ऊपर कोई असर नही होने वाला है । बलिया एक्सप्रेस का भी ऐसे ग्राम प्रधानों से यही कहना है कि हम जनता की आवाज है, जनता को खतरे में जानबूझ कर डालने वाले चाहे जो भी हो, कितनी भी पहुंच वाला हो , उसको आईना दिखाने से नही चुकने वाले है । बलिया एक्सप्रेस की आवाज जनता की आवाज है ,इसको दबाने की कोशिश करने वालो को जनता खुद ही दबा देती है ।
बैरिया बलिया के दुर्जनपुर में ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही आयी सामने :भदोही से आये पिता पुत्र को चिकित्सको ने भेजा क्वारंटाइन के लिये प्राथमिक विद्यालय,व्यवस्था न होने से दो को लौटना पड़ा घर
बैरिया बलिया 20 अप्रैल 2020 ।। जनपद के बैरिया तहसील के दुर्जनपुर गांव में ग्राम प्रधान की कोरोना संदिग्धों के लिये बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर पर व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है । प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान को सूचित करने के बावजूद जब विद्यालय पर पहुंचे दोनो संदिग्ध पिता पुत्रो को कोई व्यवस्था नही मिली तो दोनों को मजबूरन अपने घर वापस जाना पड़ा । यह तब आश्चर्य करने वाली घटना है जब लोग बाहर से आये हुए लोगो को घरों में ही छुपा रहे , वही दो लोग जब खुद क्वारंटाइन सेंटर पहुंच रहे है तो उनके रहने की आवश्यक सुविधाएं ही नदारत है । ऐसे में सवाल यह उठता है दुर्जनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान जैसी अगर सोच व जागरूकता अन्य प्रधानों की अगर रही तो बलिया को भी पॉजिटिव होने में देर नही लगेगी ।
बताया जा रहा है कि रमाशंकर पुत्र विश्वनाथ वर्मा ( 55)
सुनील पुत्र रमाशंकर वर्मा( 30) भदोही से बलिया जनपद के
दुर्जनपुर ग्राम में जो बैरिया तहसील के अंतर्गत है ,में रविवार की शाम को आते है । इससे पहले इनको बलिया में थर्मल स्कैनिंग करके क्वारंटाइन सर्टिफिकेट देकर इनके गांव दुर्जनपुर के प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन के लिए भेजा गया । इसकी सूचना स्थानीय थाने से लेकर प्रशानिक अधिकारियों और ग्राम प्रधान तक को दी गयी । ग्राम प्रधान को प्राथमिक विद्यालय की साफ सफाई कराकर इन दोनों लोगो के रहने खाने की व्यवस्था कराने का भी आदेश दिया गया था लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा न तो विद्यालय पर साफ सफाई ही करायी गयी थी , न ही रहने की और खाने पीने और प्रकाश की ही कोई व्यवस्था की थी , नतीजन दोनो संदिग्धों को मजबूरन अपने घर लौटना पड़ा । भदोही जैसे पॉजिटिव क्षेत्र से आने के कारण इनको लेकर ग्रामीणों में कोरोना को लेकर भय व्याप्त है । लोगो की मांग है कि जल्द से जल्द इन दोनों लोगो को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाय ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 21 अप्रैल 2020 ।। बैरिया तहसील के दुर्जनपुर ग्राम सभा के प्रधान की लापरवाही से गांव में जो भय का माहौल बन गया था, जिसको बलिया एक्सप्रेस ने सोमवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही की है । कोरोना महामारी के लिये नोडल अधिकारी/जॉइंट मजिस्ट्रेट डॉ विपिन जैन (आईएएस) ने खबर का संज्ञान लेते हुए बीडीओ बैरिया संतोष यादव को तुरंत जाकर सारी व्यवस्था पूर्ण कराकर दोनो पिता पुत्रो को प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन कराने का निर्देश दिया । श्री यादव तुरंत पहुंच कर विद्यालय की साफ सफाई से लेकर दोनों लोगो के रहने खाने पीने की सारी व्यवस्था कराये जिसके बाद दोनों लोग स्वतः आकर विद्यालय में क्वारंटाइन हो गये । इनके क्वारंटाइन होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । बता दे कि दोनों पिता पुत्र भदोही से घर आये थे और बलिया में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद क्वारंटाइन सर्टिफिकेट के बाद रहने के लिये प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे तो वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था, न बैठने की व्यवस्था थी , न सोने की , न खाने पीने की , मजबूरन दोनो लोग घर चले गये थे ,जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी थी । वही बलिया एक्सप्रेस द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद ग्राम प्रधान ने लोगो से कहा था कि ऐसी खबरों से मेरे ऊपर कोई असर नही होने वाला है । बलिया एक्सप्रेस का भी ऐसे ग्राम प्रधानों से यही कहना है कि हम जनता की आवाज है, जनता को खतरे में जानबूझ कर डालने वाले चाहे जो भी हो, कितनी भी पहुंच वाला हो , उसको आईना दिखाने से नही चुकने वाले है । बलिया एक्सप्रेस की आवाज जनता की आवाज है ,इसको दबाने की कोशिश करने वालो को जनता खुद ही दबा देती है ।
बैरिया बलिया के दुर्जनपुर में ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही आयी सामने :भदोही से आये पिता पुत्र को चिकित्सको ने भेजा क्वारंटाइन के लिये प्राथमिक विद्यालय,व्यवस्था न होने से दो को लौटना पड़ा घर
बैरिया बलिया 20 अप्रैल 2020 ।। जनपद के बैरिया तहसील के दुर्जनपुर गांव में ग्राम प्रधान की कोरोना संदिग्धों के लिये बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर पर व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है । प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान को सूचित करने के बावजूद जब विद्यालय पर पहुंचे दोनो संदिग्ध पिता पुत्रो को कोई व्यवस्था नही मिली तो दोनों को मजबूरन अपने घर वापस जाना पड़ा । यह तब आश्चर्य करने वाली घटना है जब लोग बाहर से आये हुए लोगो को घरों में ही छुपा रहे , वही दो लोग जब खुद क्वारंटाइन सेंटर पहुंच रहे है तो उनके रहने की आवश्यक सुविधाएं ही नदारत है । ऐसे में सवाल यह उठता है दुर्जनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान जैसी अगर सोच व जागरूकता अन्य प्रधानों की अगर रही तो बलिया को भी पॉजिटिव होने में देर नही लगेगी ।
बताया जा रहा है कि रमाशंकर पुत्र विश्वनाथ वर्मा ( 55)
सुनील पुत्र रमाशंकर वर्मा( 30) भदोही से बलिया जनपद के
दुर्जनपुर ग्राम में जो बैरिया तहसील के अंतर्गत है ,में रविवार की शाम को आते है । इससे पहले इनको बलिया में थर्मल स्कैनिंग करके क्वारंटाइन सर्टिफिकेट देकर इनके गांव दुर्जनपुर के प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन के लिए भेजा गया । इसकी सूचना स्थानीय थाने से लेकर प्रशानिक अधिकारियों और ग्राम प्रधान तक को दी गयी । ग्राम प्रधान को प्राथमिक विद्यालय की साफ सफाई कराकर इन दोनों लोगो के रहने खाने की व्यवस्था कराने का भी आदेश दिया गया था लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा न तो विद्यालय पर साफ सफाई ही करायी गयी थी , न ही रहने की और खाने पीने और प्रकाश की ही कोई व्यवस्था की थी , नतीजन दोनो संदिग्धों को मजबूरन अपने घर लौटना पड़ा । भदोही जैसे पॉजिटिव क्षेत्र से आने के कारण इनको लेकर ग्रामीणों में कोरोना को लेकर भय व्याप्त है । लोगो की मांग है कि जल्द से जल्द इन दोनों लोगो को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाय ।