Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : सरकार प्रशासन और नेताओं से उपेक्षित होने के बावजूद कोरोना संक्रमण के समय मे भी अपनी ड्यूटी निभाने वाले कलम के सिपाहियों को दवा व्यवसायी ने बढ़ाया हौसला, दिया कोरोना से लड़ने का हथियार

बलिया से बड़ी खबर : सरकार प्रशासन और नेताओं से उपेक्षित होने के बावजूद कोरोना संक्रमण के समय मे भी अपनी ड्यूटी निभाने वाले कलम के सिपाहियों को दवा व्यवसायी ने बढ़ाया हौसला, दिया कोरोना से लड़ने का हथियार



बलिया 19 अप्रैल 2020 ।। कोरोना के योद्धाओं में डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी सभी शामिल है वही इस युद्ध मे एक और वर्ग है जो इस महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर लॉक डाउन के बीच घर मे बैठे लोगो तक स्वास्थ्य, शिक्षा, सन्देश,  और शासन से लेकर प्रशासन तक से जुड़ी हर हो खबर पहुंचाने का प्रयास कर रहा ताकि घर मे बैठे लोग बोर न हो और बाहर क्या कुछ हो रहा है कि सूचना उन तक पहुंचती रहे। जिसे देश व संंविधन का चौथा स्तम्भ कहते है जिसकी ड्यूटी 24 घण्टे होती है। जी हां हम बात कर रहे है उन्ही पत्रकारो की जिनकी बदौलत सोशल डिस्टेंसिंग टूट रही है कि सही चल रही है,लॉक डाउन की क्या स्थिति है, सरकार ने क्या घोषणा की है, अपने जिले का क्या हाल है, कही अपने जिले में कोरोना पॉजिटिव मिला क्या ? जैसे सवालों के जबाब आप तक पहुंचता है । जहां लोग पॉजिटिव शब्द सुनते ही अपने ही घरों के लोगो से अनजान बन जा रहे है,उनके पास जाने से कतराने लग जा रहे है , एक पत्रकार ही है जो ऐसे लोगो के पास तक जाकर उनकी भी आवाज बन रहे है ,जिनकी उपस्थिति इस बात से अवगत कराती है कि दुनिया चल रही है दुनिया का वर्तमान हालात इस वर्तमान परिस्थिति में भी आप के सामने रखने का प्रयास कर रहा है और ये तभी संभव है जब वो अपना घर-परिवार छोड़ कर समाज और सिस्टम के बीच खड़ा होता है। कोरोना के साथ इस युद्ध मे पत्रकार भी उसी तरह शामिल है जैसे सभी । लेकिन इस विकट समय मे शासन और प्रशासन ने मानो पत्रकारों से मुह मोड़ लिया हो,  जहाँ मदद के लिए सगुफे तो जरूर छोड़े गए लेकिन वो मात्र परछाई बन कर रह गयी, न मदद मिली न उम्मीद। ऐसे में बलिया के प्रतिष्ठित दवा व्यापारी श्याम प्रकाश को प्रशासन और शासन की, पत्रकारों के प्रति ये उदासीनता रास नही आयी और खुद को इस बात के लिए प्रेरित किया कि पत्रकार भी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बल्कि हमारा परिवार है। श्याम प्रकाश ने घर से बाहर पत्रकारिता कर रहे लगभग सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लब्स आदि दे कर पत्रकारों को स्वस्थ रहने की कामना की । कहा ये कार्य शासन और प्रशासन का है लेकिन सुविधाओं के अभाव में कोई भी पत्रकार सुरक्षित नही दिख रहा, इस लिए हमारे तरफ से छोटा सा योगदान है क्योंकि पत्रकार हमारा परिवार है। इस दौरान श्याम प्रकाश ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा। यही नही, दवा व्यवसायी के बेटे ने एक और पहल करते हुए आवारा पशुओं, बन्दरो, और कुत्तों के लिये अपने तरफ से चारे, पानी, बिस्कुट आदि का व्यवस्था कर उन्हें भी इस विकट परिस्थिति में भोजन देकर खुद को भाग्यशाली बताया।











बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098