Breaking News

लखनऊ से लेकर बलिया तक,कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक मनी छोटी दीवाली,भारत ने विश्व को बताया हम सब एक है

लखनऊ से लेकर बलिया तक,कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक मनी छोटी दीवाली,भारत ने विश्व को बताया हम सब एक है








बलिया 5 अप्रैल 2020 ।। पीएम मोदी की ज्योतिष के द्वारा बताये गये शुभ मुहूर्त में आज रात 9 बजे 9 दीपक जलाने, टार्च जलाने या मोमबत्ती जलाकर रोशनी करने की अपील का पूरे देश के लोगो ने समर्थन किया है । बड़े शहरों को छोड़िये बागी बलिया की धरती पर लोगो ने अपने अपने अंदाज में दिए जलाये या रोशनी की । चित्तू पांडेय चौराहे पर चौरसिया डीजे ने तो हैलोजन की रौशनी से आसपास आसमान में रोशनी का बिम्ब कर दिया । वही लोग अपने अपने घरों में दीपकों को जलाने के लिये अलग अलग अंदाज दिखाया । किसी ने भारत का नक्शा बनाकर दीप जलाया तो सीएम योगी ने ॐ आकृति में दीपक जलाकर पीएम मोदी के आह्वान का समर्थन किया । देश का ऐसा कोई भी क्षेत्र नही रहा ,जहां आज की छोटी दीवाली न मनायी गयी हो । सबसे बड़ी बात इस आह्वान में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी हिस्सेदारी करके पूरी दुनिया मे संदेश दिया कि पीएम के इस आह्वान पर पूरा भारत एक है ।
आइये अब दीपों की रोशनी में पीएम मोदी के आह्वान को देखे










                              सूर्यप्रताप शाही





                                  मोदी जी


       राबड़ी देवी व तेजप्रताप यादव लालटेन के साथ
 ---



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098