Breaking News

राजस्थान के जोधपुर से बलिया आया टीबी का मरीज, तिमादर हुए फरार

राजस्थान के जोधपुर से बलिया आया टीबी का मरीज, तिमादर हुए फरार

बलिया 24 अप्रैल 2020 ।। राजस्थान के जोधपुर से बलिया निवासी टीबी का एक मरीज 23 अप्रैल को लगभग 8.25 बजे शाम को अस्पताल में भर्ती हुआ है । डॉ एस कुमार ईएमओ के अनुसार जोधपुर में इस मरीज का कोरोना टेस्ट हुआ है , जो निगेटिव है , मरीज की हालत ठीक है , यह मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया है ।
मरीज का नाम गुलन यादव उम्र 28 साल पुत्र जितेंद्र यादव दताहा थाना रेवती जनपद बलिया का रहने वाला है ।
जोधपुर से एक प्राइवेट एम्बुलेंस से कुल 3 लोग बलिया आते है और टीबी के मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती करा देते है । जब इस संबंध में तिमादार से मीडिया कर्मियों द्वारा पूंछताछ की जाती है तो सवालों का जबाब देने के बाद एम्बुलेंस व अन्य लोग मरीज को छोड़कर फरार हो जाते है  ।ऐसे में सवाल यह उठता है कि मरीज के साथ आये लोग कौन है , कहां के रहने वाले है और क्या ये लोग भी कोरोना टेस्ट कराकर आये है ?
 वही ईएमओ भी जोधपुर से रेफर किये हुए मरीज को भर्ती करने से पहले अपने सीएमएस और स्थानीय पुलिस चौकी तक को सूचना न देकर गंभीर लापरवाही किये है ।

                            तिमादर का बयान
ईएमओ का बयान









बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098