Breaking News

बलिया : सनबीम स्कूल अगरसंडा दे रहा है अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा ,देखे कैसे चल रही है ऑनलाइन क्लासेज ?

बलिया : सनबीम स्कूल अगरसंडा दे रहा है अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा ,देखे कैसे चल रही है ऑनलाइन क्लासेज ?
मधुसुदन सिंह
बलिया 26 अप्रैल 2020 ।। बलिया का सनबीम स्कूल अगरसंडा ,छात्र छात्राओं के पढ़ाई का नुकसान लॉक डाउन के चलते न हो , इसके प्रति काफी सजग है । इस विद्यालय के डाइरेक्टर डॉ अरुण कुमार सिंह गामा ने इस समस्या को दूर करने और छात्र/छात्राओं का शैक्षणिक सत्र व शिक्षा प्रभावित न हो , इसके लिये इस माह की शुरुआत से ही जूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत करा चुके है और इस विद्यालय के ही नही अन्य विद्यालयों के छात्र भी इस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज जॉइन कर अपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए है । बलिया एक्सप्रेस आज इस विद्यालय के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस की कुछ झलकियां यहां प्रस्तुत कर रहा है ----









               कोरोना के प्रति जागरूक करता गीत



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098