Breaking News

बिल्थरारोड(बलिया) के दवा दुकानदारों का लिया गया सैम्पल, भेजा गया बीएचयू

 बिल्थरारोड(बलिया) के दवा दुकानदारों का लिया गया सैम्पल, भेजा गया बीएचयू
अभियेश मिश्र


बिल्थरारोड बलिया 1 मई 2020  ।। वाराणसी के सागर दवा मंडी में मेडिकल स्टोर के संचालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन मेडिकल स्टोर संचालको के प्रति सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। इसको लेकर जिले से पहुंची कोरोना जांच टीम द्वारा सीएचसी सीयर पर नगर में संचालित सभी मेडिकल स्टोर संचालको और दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों  और सीएचसी  सीयर के चिकित्सक डॉ साजिद का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया।सीएचसी सीयर के चिकित्सक डॉ  लालचन्द शर्मा ने बताया कि नगर में खुल रहे मेडिकल स्टोर पर कार्यरत कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सेम्पल भेजा गया है।  जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।बताया कि इन सभी लोगों का स्वास्थ्य और दिनचर्या ठीक-ठाक है। इन्हें अपने घर एकांत में 14 दिनों तक रहने को कहा ।जांच में डॉ साजिद हुसैन के अलावा शिवम प्रकाश, दयाशंकर राजभर, आलोक कुमार जयसवाल,अवधेश कुमार, धनंजय कुमार, विनोद कुमार  , मोहम्मद हंस मत,अनिल कुमार,सतीश कुमार  के सैंपल भेजे गए हैं।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098