Breaking News

बैरिया बलिया के दुर्जनपुर में ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही आयी सामने :भदोही से आये पिता पुत्र को चिकित्सको ने भेजा क्वारंटाइन के लिये प्राथमिक विद्यालय,व्यवस्था न होने से दो को लौटना पड़ा घर

बैरिया बलिया के दुर्जनपुर में ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही आयी सामने :भदोही से आये पिता पुत्र को चिकित्सको ने भेजा क्वारंटाइन के लिये प्राथमिक विद्यालय,व्यवस्था न होने से दो को लौटना पड़ा घर

बैरिया बलिया 20 अप्रैल 2020 ।। जनपद के बैरिया तहसील के दुर्जनपुर गांव में ग्राम प्रधान की कोरोना संदिग्धों के लिये बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर पर व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है । प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान को सूचित करने के बावजूद जब विद्यालय पर पहुंचे दोनो संदिग्ध पिता पुत्रो को कोई व्यवस्था नही मिली तो दोनों को मजबूरन अपने घर वापस जाना पड़ा । यह तब आश्चर्य करने वाली घटना है जब लोग बाहर से आये हुए लोगो को घरों में ही छुपा रहे , वही दो लोग जब खुद क्वारंटाइन सेंटर पहुंच रहे है तो उनके रहने की आवश्यक सुविधाएं ही नदारत है । ऐसे में सवाल यह उठता है दुर्जनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान जैसी अगर सोच व जागरूकता अन्य प्रधानों की अगर रही तो बलिया को भी पॉजिटिव होने में देर नही लगेगी ।
   बताया जा रहा है कि रमाशंकर पुत्र विश्वनाथ वर्मा ( 55)
सुनील पुत्र रमाशंकर वर्मा( 30) भदोही से बलिया जनपद के
दुर्जनपुर ग्राम में जो बैरिया तहसील के अंतर्गत है ,में रविवार की शाम को आते है । इससे पहले इनको बलिया में थर्मल स्कैनिंग करके क्वारंटाइन सर्टिफिकेट देकर इनके गांव दुर्जनपुर के प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन के लिए भेजा गया । इसकी सूचना स्थानीय थाने से लेकर प्रशानिक अधिकारियों और ग्राम प्रधान तक को दी गयी । ग्राम प्रधान को प्राथमिक विद्यालय की साफ सफाई कराकर इन दोनों लोगो के रहने खाने की व्यवस्था कराने का भी आदेश दिया गया था लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा न तो विद्यालय पर साफ सफाई ही करायी गयी थी , न ही रहने की और खाने पीने और प्रकाश की ही कोई व्यवस्था की थी , नतीजन दोनो संदिग्धों को मजबूरन अपने घर लौटना पड़ा । भदोही जैसे पॉजिटिव क्षेत्र से आने के कारण इनको लेकर ग्रामीणों में कोरोना को लेकर भय व्याप्त है । लोगो की मांग है कि जल्द से जल्द इन दोनों लोगो को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाय ।