Breaking News

देवरिया की इस नन्ही लड़की ने लॉक डाउन पर दिया जागरूकता का संदेश , वीडियो हो रहा है खूब वायरल

देवरिया की इस नन्ही लड़की ने लॉक डाउन पर दिया जागरूकता का संदेश , वीडियो हो रहा है खूब वायरल
कुलदीपक पाठक

 देवरिया 13 अप्रैल 2020 ।। भोजपुरी के एक नवोदित लोक गायक द्वारा  लॉक डाउन पर गाये  गाने के दर्शक जहां लगातार तेजी से यूट्यूब पर बढ़ रहे हैं। वहीं सोशल साइट लाइकी likee (लाईकी) पर देवरिया जिले की एक छोटी सी लड़की उस गाने पर अपनी वीडियो बनाकर जनता से कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रही है ।आप भी देखें इस नन्ही लड़की का वीडियो बलिया एक्सप्रेस इस नन्ही लड़की को सलाम करता है और सभी से अनुरोध करता है कि लाक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले। वह मशहूर हो रहा गीत नीचे आप क्लिक करके सुन व देख भी सकते है ।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098