Breaking News

सुखपुरा बलिया : राशन दुकान पर कार्डधारकों ने किया बवाल,अधिक दर पर चावल देने से हुआ बवाल,एसडीएम ने बैठायी जांच

सुखपुरा बलिया : राशन दुकान पर कार्डधारकों ने किया बवाल,अधिक दर पर चावल देने से हुआ बवाल,एसडीएम ने बैठायी जांच




सुखपुरा बलिया 3 अप्रैल 2020 ।। पूरे देश में कोरोना वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार व यूपी सरकार ने राजकीय राशन दुकानों पर अंत्योदय कार्ड धारकों ,नरेगा मजदूर व श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को फ्री में तथा पात्र गृहस्थी कार्ड पर बिना घटतौली किए सही मूल्य से वितरण करने के लिए आदेश दिया है । इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट को करने का आदेश है । जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में स्पष्ट आदेश देने के बाद भी बलिया में कुछ दूसरा ही नजारा देखने को मिल रहा है ।आपको बता दें कि बेरुआरबारी ब्लाक अंतर्गत सुखपुरा ग्राम सभा मे प्रेम शंकर गुप्ता की राशन की दुकान पर राशन लेने गए कार्ड धारकों ने राशन दुकानदार की दुकान पर जमकर  बवाल काटा । बवाल को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंची तथा स्थिति को जानने की कोशिश की तो पता चला कि निर्धारित दर 3 रुपये प्रति किग्रा की जगह चावल के लिये 4 रुपये प्रति किग्रा की दर से वसूली की जा रही है जिससे कार्ड धारक भड़क उठे थे ।  वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्या ने पूरे मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक से कराने की बात कही है । साथ ही राशन दुकानदार को चेतावनी भी दिया कि अगर फिर से ऐसा मामले प्रकाश में  आयेगा तो तुरंत एफ आई आर दर्ज कराकर गिरफ्तारी भी सुनिश्चित कराई जाएगी





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098