लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अम्बेडकर जयंती पर दी शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अम्बेडकर जयंती पर दी शुभकामनाएं
लखनऊः 13 अप्रैल 2020 ।। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतरत्न बाबा साहब डा० भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बाबा साहब का पूरा जीवन ही एक संदेश है ।उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है ।हम सबको उनके आदर्शों का न केवल अनुसरण करना चाहिए तथा बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए ।उन्होंने कहा है कि कोरोना के दृष्टिगत आम्बेडकर जयंती पर कोई समारोह आयोजित न किया जाए , लेकिन उनके गौरव और उनकी गरिमा के अनुकूल उन्हें सम्मान देते हुए 14 अप्रैल को उनकी प्रतिमा / चित्र पर सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए माल्यार्पण /पुष्पान्जलि जरूर करे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098