शामली से बड़ी खबर :भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
शामली से बड़ी खबर :भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
ए कुमार
शामली 29 अप्रैल 2020 ।।शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव खेड़ा गदई में मंगलवार की रात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल के चाचा विनय सिंह के बाग से आड़ू तोड़ने को लेकर हुए विवाद में उनके 22 वर्षीय भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
दरअसल, गांव खेड़ा गदई भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल का पैतृक गांव है। गांव में बुंटा मार्ग पर मोहित बेनीवाल के चाचा विनय बेनीवाल का बाग है।
मंगलवार की रात में बंटा गांव के कुछ युवकों ने बाग से आड़ू तोड़ लिए। इस पर बाग के नौकरों ने कुछ युवकों को तोड़े गए आड़ू के साथ पकड़ लिया। इसके बाद नौकरों ने विनय बेनीवाल को मामले की सूचना दी जिस पर विनय सिंह , उनका पुत्र गोल्ली उर्फ हर्ष तथा अन्य बाग में पहुंचे। इसी दौरान आड़ू तोड़ने वाले युवकों में से किसी ने तमंचे से गोली चला दी।
रात में चलाई गोली जो गोल्ली उर्फ हर्ष को लग गई। इससे वहां ऑफर तफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर आड़ू तोड़ने वाले युवक वहां से फरार हो गए। इसके बाद परिजन हर्ष को गंभीर हालत में शामली के एक नर्सिंग होम में ले गए,जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
हर्ष की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद विशेष परमिशन लेकर रात में ही हर्ष का पोस्टमार्टम कराया गया। उनके बाद बुधवार की दोपहर में गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोपहर एक बजे तक थानाभवन थाने पर कोई तहरीर पीड़ित पक्ष की ओर से नही दी गई थी।
ए कुमार
शामली 29 अप्रैल 2020 ।।शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव खेड़ा गदई में मंगलवार की रात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल के चाचा विनय सिंह के बाग से आड़ू तोड़ने को लेकर हुए विवाद में उनके 22 वर्षीय भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
दरअसल, गांव खेड़ा गदई भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल का पैतृक गांव है। गांव में बुंटा मार्ग पर मोहित बेनीवाल के चाचा विनय बेनीवाल का बाग है।
मंगलवार की रात में बंटा गांव के कुछ युवकों ने बाग से आड़ू तोड़ लिए। इस पर बाग के नौकरों ने कुछ युवकों को तोड़े गए आड़ू के साथ पकड़ लिया। इसके बाद नौकरों ने विनय बेनीवाल को मामले की सूचना दी जिस पर विनय सिंह , उनका पुत्र गोल्ली उर्फ हर्ष तथा अन्य बाग में पहुंचे। इसी दौरान आड़ू तोड़ने वाले युवकों में से किसी ने तमंचे से गोली चला दी।
रात में चलाई गोली जो गोल्ली उर्फ हर्ष को लग गई। इससे वहां ऑफर तफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर आड़ू तोड़ने वाले युवक वहां से फरार हो गए। इसके बाद परिजन हर्ष को गंभीर हालत में शामली के एक नर्सिंग होम में ले गए,जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
हर्ष की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद विशेष परमिशन लेकर रात में ही हर्ष का पोस्टमार्टम कराया गया। उनके बाद बुधवार की दोपहर में गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोपहर एक बजे तक थानाभवन थाने पर कोई तहरीर पीड़ित पक्ष की ओर से नही दी गई थी।