बलिया :लाखों रुपये बैंक से लोन लेकर फूलों की खेती करने वाले किसानो की लॉक डाउन ने तोड़ी कमर ,अब क़िस्त भरने की तो छोड़िये अब भोजन के भी पड़े लाले
बलिया :लाखों रुपये बैंक से लोन लेकर फूलों की खेती करने वाले किसानो की लॉक डाउन ने तोड़ी कमर ,अब क़िस्त भरने की तो छोड़िये अब भोजन के भी पड़े लाले
बलिया 9 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी करोना के चलते लागू लॉक डाउन का असर अब उन किसानों पर साफ दिखने लगा है जिन्होंने ट्रेडिशनल खेती की जगह मानी क्रॉप की खेती बैंकों से लाखों रुपये लोन ले कर की है । ट्रेडिशनल खेती में तो फसल तैयार हुई ग्राहक आये चाहे न आये उसको घरों में रख सकते है । लेकिन मानी क्रॉप में तो फसल का ग्राहक नही मिला तो किसान बर्बाद हो जाता है । जी हां, यह सोलह आने साहू बात है । अगर मानी क्रॉप बोने वाले फूलों की खेती करने वाले किसानों की बात करे तो इनके सामने तो अब भुखमरी की स्थिति आ चुकी है । जिस समय नवरात्रि में फूलों की सबसे ज्यादे मांग होती है वह लॉक डाउन में निकल गया । दूसरी बड़ी मांग शादी ब्याह में होती है वह भी लॉक डाउन की भेंट चढ़ गयी है । दरअसल भारत मे फूलों का प्रयोग मन्दिर और अनेको सांस्कृतिक कार्यकर्मो में किया जाता है लेकिन लाक डाउन के कारण मन्दिरो में ताला लगा है तो वही सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित हो चुके है। फूलों की खेती करने वाले किसानों की माने तो इस बार लगन बहुत ज्यादा था जिसके लिए लाखों रुपये बैंक से लोन लेकर कई प्रकार के फूलों की खेती की गई लेकिन सब कुछ बन्द होने के कारण अब न ही इसे कोई ले जाने वाला है और न ही इसे कोई खरीदने वाला है। जिसके कारण सारे फूल मुरझा चुके हैं और लाखों का नुकसान हुआ है। हतास किसान की माने तो फूलों का व्यापार बन्द है जिसके कारण बैंक से लिया गया कर्जा हमे बड़ी संकट में डाल दिया है। कर्जा कैसे भरा जाएगा ये सबसे बड़ी चिंता का कारण है। पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ चुका है,क्योकि इसी के सहारे परिवार का भरण पोषण भी होता है। साथ ही किसानों ने खुद को इस संकट से निकालने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
बलिया 9 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी करोना के चलते लागू लॉक डाउन का असर अब उन किसानों पर साफ दिखने लगा है जिन्होंने ट्रेडिशनल खेती की जगह मानी क्रॉप की खेती बैंकों से लाखों रुपये लोन ले कर की है । ट्रेडिशनल खेती में तो फसल तैयार हुई ग्राहक आये चाहे न आये उसको घरों में रख सकते है । लेकिन मानी क्रॉप में तो फसल का ग्राहक नही मिला तो किसान बर्बाद हो जाता है । जी हां, यह सोलह आने साहू बात है । अगर मानी क्रॉप बोने वाले फूलों की खेती करने वाले किसानों की बात करे तो इनके सामने तो अब भुखमरी की स्थिति आ चुकी है । जिस समय नवरात्रि में फूलों की सबसे ज्यादे मांग होती है वह लॉक डाउन में निकल गया । दूसरी बड़ी मांग शादी ब्याह में होती है वह भी लॉक डाउन की भेंट चढ़ गयी है । दरअसल भारत मे फूलों का प्रयोग मन्दिर और अनेको सांस्कृतिक कार्यकर्मो में किया जाता है लेकिन लाक डाउन के कारण मन्दिरो में ताला लगा है तो वही सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित हो चुके है। फूलों की खेती करने वाले किसानों की माने तो इस बार लगन बहुत ज्यादा था जिसके लिए लाखों रुपये बैंक से लोन लेकर कई प्रकार के फूलों की खेती की गई लेकिन सब कुछ बन्द होने के कारण अब न ही इसे कोई ले जाने वाला है और न ही इसे कोई खरीदने वाला है। जिसके कारण सारे फूल मुरझा चुके हैं और लाखों का नुकसान हुआ है। हतास किसान की माने तो फूलों का व्यापार बन्द है जिसके कारण बैंक से लिया गया कर्जा हमे बड़ी संकट में डाल दिया है। कर्जा कैसे भरा जाएगा ये सबसे बड़ी चिंता का कारण है। पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ चुका है,क्योकि इसी के सहारे परिवार का भरण पोषण भी होता है। साथ ही किसानों ने खुद को इस संकट से निकालने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098