Breaking News

लखनऊ : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान : सीएम योगी का आदेश कड़ाई के साथ लागू हो लॉक डाउन,अस्पतालो में चिकित्सकों के क्वारंटाइन करने पर सीएम नाखुश

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान : सीएम योगी का आदेश कड़ाई के साथ लागू हो लॉक डाउन,अस्पतालो में चिकित्सकों के क्वारंटाइन करने पर सीएम नाखुश
ए कुमार

लखनऊ 14 अप्रैल 2020 ।।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कड़ाई के साथ लॉक डाउन लागू होगा- ACS Home

मेडिकल टीम संक्रमित मिलती है तो उस पर भी हम काम कर रहे हैं- ACS Home

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि मास्टर ट्रेनर को जनपद स्तर तक भेजा जाए- ACS Home

सीएम योगी आदित्यनाथ में अस्पतालों में चिकित्सकों को क्वॉरेंटाइन करने पर चिंता जाहिर की- ACS Home

सीएम योगी ने सभी चिकित्सकों को पीपीटी और अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए- ACS Home


जिन लोगों को Quarantine किया गया था उनका 14 दिन का टाइम पूरा होकर उन्हें घर भेजने की व्यवस्था सरकार कर रही है जो प्रदेश के बाहर के लोग हैं उनको अलग से व्यवस्था की जाएगी प्रदेश में जो भी लोग 14 दिन पूरा कर चुके हैं उन्हें बसे लगाकर खाद्यान्न देकर घर भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है- ACS Home

सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से 103770 शिकायतों का त्वरित शिकायत का निदान किया गया है 70002 दूध दबा आदि की शिकायतें थी दूर किया गया 46 हजार 271 लोगों को कॉल बैक कर उनकी शिकायतों के बारे में पूछा गया लोगों ने संतुष्टि प्रकट की है- ACS Home


जो भी समुचित कार्रवाई नियमों के अंतर्गत है उसे सुनिश्चित करें- ACS home

धारा 188 के अंतर्गत 17150 एफआईआर दर्ज हुई है, 22132 वाहन सीज किए गए हैं, 6 करोड़ 82 लाख समय शुल्क वसूला गया है- ACS home

152861 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं, जमाखोरी करने वालों के पर 404 f.i.r. दर्ज की गई है, जिनमें 506 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, इसमें इसमें 179 लोग गिरफ्तार भी किए गए- ACS home

12 टिकटॉक अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं, हमने 14 अकाउंट की शिकायत की थी पुलिस के साइबर सेल में, सात फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं, दो ट्विटर अकाउंट, एक व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किया गया है, फेक न्यूज़ पर यह कार्यवाही की गई है- ACS home

प्रथम चरण के 149 हॉटस्पॉट इलाकों में इनमें 443 कोरोना के पेशेंट सामने आए हैं यह 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या के लोग इसमें से सब पर चेकिंग कराई जा रही है, टेस्टिंग को भी तेजी करवाया गया है, तभी ऐसा आंकड़े सामने आ रहे हैं- ACS home

कई जनपदों में हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन्हें भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं- ACS home

आज मुख्यमंत्री योगी एडीजी, आईजी, एसपी, स्वास्थ्य विभाग, डीएम,जिला प्रशासन से बात करेंगे- ACS home

68 हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है दोनों चरणों के हॉटस्पॉट मिला लें तो 20 लाख लोग क्वॉरेंटाइन किए जाएंगे- ACS home

तबलीगी जमात से आए लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ऐसे सभी लोगों की टेस्टिंग की जा रही- ACS home

कृषि उत्पादन आयुक्त की कमेटी ने 43,777 वाहन परमिट दिया है ताकि वह कृषि क्षेत्र में कार्य कर सकें- ACS home

तीन करोड़ 53 लाख राशन कार्डों में वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है कल 12 लाख से ज्यादा फूड पैकेट बनाए गए हैं- ACS home

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी 1405 डोर स्टेप डिलीवरी बनाए गए हैं- ACS home

उद्योग विभाग के माध्यम से 32613 इकाइयों को 443 करोड रुपए का भुगतान किया जा चुका है 5020 इकाइयों को चालू किया गया है- ACS home


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान

अब तक 657 यूपी में कोरोना के मरीज पाये गये

49 ठीक होकर घर गये

8 मरीजों की मौत हुई है

इसमें से ज्यादातर गंभीर बीमारी से पहले से पीड़ित थे

 75% से ज्यादा लोगों को कोई लक्षण नहीं आते हैं-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

किसी से मिलने के लिए 1 मीटर की दूरी से मिले-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

हमें घबराने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

गर्म पानी पिएं-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाइए-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

मुंह और चेहरे पर हमेशा कवर रखे -प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

जो भी मरीज के संपर्क में आए थे वह डॉक्टर प्रोटोकॉल के अनुसार क्वॉरेंटाइन-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

केजीएमयू के सभी डॉक्टर को क्वॉरेंटाइन किया गया है-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

अभी तक सभी मेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों के 15 व्यक्तियों के  नतीजे नेगेटिव आए हैं-

अब तक 16000 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, कल हमने सबसे अधिक 2634 लिए, जिनकी टेस्टिंग की जा चुकी है-

उसमें L1 के 78 level-2 के 45 के एवं 6 चिकित्सा विभाग के अस्पताल लिए गए हैं-

लॉकडाउन को जो समझा वह काफी प्रभावित है इसकी वजह से हमारा जो नंबर से वह काफी कम रहा है जो क्लस्टर ओजोन रहे हैं वह 3 किलोमीटर के आसपास के इलाकों में और बाहर जोन के इलाकों में टीमें काम कर रही है-

9274 लोगों को सर्विलेंस के बेसिस पर किसी भी प्रकार का लक्षण पाया गया है तो उन्ह कस्टडी क्वॉरेंटाइन किया गया है-

71917 लोग विदेशियों को निगरानी में रखा गया था 28 दिन के बाद उन सभी को अदनान से बाहर भेजा जाएगा-

जिन लोगों को बाहर जनपदों में भेजा जाएगा कवारेन्टाईन खत्म होने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन टाइम में ही रहना होगा ताकि उनके 28 दिन पूरे हो जाए-





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098