Breaking News

सोनभद्र में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने जरूरतमन्दों में किया भोजन वितरण :लॉक डाउन के दौरान हर सम्भव मदद करेगा भा रा पत्रकार महासंघ


सोनभद्र में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने जरूरतमन्दों में किया भोजन वितरण :लॉक डाउन के दौरान हर सम्भव मदद करेगा भा रा पत्रकार महासंघ




ओबरा(सोनभद्र) 19 अप्रैल 2020 ।।जैसे-जैसे लॉकडाउन का समय बीत रहा है वैसे-वैसे गरीब,मजदूर व कमजोर वर्गों के सामने रोजी रोटी का संकट सामने खड़ा हो रहा है | राष्ट्रीय आपदा के समय कहीं व्यक्तिगत तो कहीं कई संस्था अपने हाथ बढा़ रहे है ऐसे लोगों में जरुरमन्दों के मदद के लिए शहर से सुदूर ग्राम पंचायत परसोई,चंचलीया व अरंगी में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सोनभद्र इकाई ने घर घर जाकर खाद्यान्न वितरण किया।संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र,
प्रदेश अध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद धुरिया के मार्गदर्शन में प्रदेश में लॉक डाउन के असर को देखते हुए गरीबों को हो रही राशन की कमी को पुरा करने के लिए संगठन  पूरी तत्परता से लेते हुए घर घर राशन के इंतेजाम अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर करा रहे हैं ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और घरों से बाहर न जाना पड़े। साथ ही श्री पांडेय ने यह भी आश्वासन दिया कि समय समय पर पुन: मदद पंहुचाया जायेगा।इसलिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है,फिलहाल नोबेल कोरोना वायरस से बचाव के तौर तरीके को अपनाने की आवश्यकता है,गैर प्रदेश जिले से किसी भी व्यक्ति के आवागमन की सुचना मिलने पर प्रशासन को तत्काल सुचित करें।हर रोज जरुरतमंदो तक व्यक्तिगत खाद्यान्न की आपूर्ति कराया जा रहा है।इस अवसर पर अरविन्द सोनी,तरन गोयल बीरू,अरविन्द कुशवाहा अन्य लोग मौजूद रहें।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098