Breaking News

नईदिल्ली -प्रधानमंत्री की पहल- पीएम मोदी ने की दो पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणव मुखर्जी व प्रतिभा पाटिल से कोरोना पर चर्चा,लिये नियंत्रित करने के सुझाव

नईदिल्ली -प्रधानमंत्री की पहल- पीएम मोदी ने की दो पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणव मुखर्जी व प्रतिभा पाटिल से कोरोना पर चर्चा,लिये नियंत्रित करने के सुझाव
ए कुमार

नईदिल्ली 5 अप्रैल 2020 ।। कोरोना संक्रमण के बढ़ने से चिंतित पीएम मोदी इस पर कैसे प्रभावी तरीके से नियंत्रण किया जा सकता है ,के लिये देश के दिग्गज नेताओं से रायशुमारी कर रहे है । इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने देश के दो पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणव मुख़र्जी व प्रतिभा पाटिल जी से इस संबंध में बातचीत करके इन लोगो से सुझाव लिये और अपनी योजनाओं को साझा किया ।
 बता दे कि पीएम मोदी ठीक ऐसी ही चर्चा के लिए  2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच.डी. देवगौड़ा को भी बुलाया है । इसके साथ ही पीएम विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, के. चंद्रशेखर राव, एम. के. स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल को भी बुलाया है...।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098