Breaking News

प्रयागराज : लघु पत्र-पत्रिकाओं और मझोले समाचार पत्रों का विज्ञापन बढ़ाए जाने एवं लम्बित भुगतान शीघ्र किए जाने की महासंघ ने सरकार से की मांग

प्रयागराज : लघु पत्र-पत्रिकाओं और मझोले समाचार पत्रों का विज्ञापन बढ़ाए जाने एवं लम्बित भुगतान शीघ्र  किए जाने की  महासंघ ने सरकार से की मांग 

  डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय   


प्रयागराज  25 अप्रैल 2020 ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देशभर के लघु पत्र-पत्रिकाओं एवं मझोले समाचार पत्रों में केंद्र और प्रांतीय सरकारों द्वारा विज्ञापन की संख्या बढ़ाने तथा उनके लंबित भुगतान को त्वरित रूप से किए जाने की मांग की है 
       भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से केंद्र व प्रदेश सरकारों से अपील की है कि  लघु पत्र पत्रिकाएं एवं छोटे समाचार पत्र  शासन प्रशासन की नीतियों और नीतियों को आम जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इस समय वैश्विक आपदा के कारण लघु पत्र-पत्रिकाओं पर गंभीर संकट के बादल छाए हुए हैं और मझोले समाचार पत्रों में अधिकांश बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं ऐसी स्थिति में केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा  विशेष रुप से आर्थिक पैकेज देने की तुरंत  आवश्यकता है  साथ ही लघु पत्र-पत्रिकाओं और मझोले समाचार पत्रों में सरकारी विज्ञापनों की संख्या बढ़ाई जाए तथा उनके विज्ञापन का भुगतान जो लंबित है उसे अविलंब त्वरित कार्यवाही करके भुगतान दिया जाए तो यह उन्हें संजीवनी के समान होगा विशेष तौर से केंद्र सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए पत्रकार महासंघ के दोनों पदाधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकारों से विनम्र अपील की है कि महासंघ की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक अभिलंब विचार करके उसे कार्य रूप में परिवर्तित किया जाए लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के लिए ऐसे समय में दिया गया सहयोग संजीवनी के समान है महासंघ के पदाधिकारियों ने अपेक्षा की है कि लघु एवं मध्यम पत्र पत्रिकाएं धैर्य पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करती रहेंगी ।