Breaking News

लखनऊ : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान :सीएम योगी ने बसपा मुखिया को फोन करके दिया धन्यवाद,सभी डीएम अपने क्षेत्रों में करे निरीक्षण, मास्क लगाकर निकले निरीक्षण में


लखनऊ : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान :सीएम योगी ने बसपा मुखिया को फोन करके दिया धन्यवाद,सभी डीएम अपने क्षेत्रों में करे निरीक्षण, मास्क लगाकर निकले निरीक्षण में

ए कुमार

लखनऊ 4 अप्रैल 2020 ।।
सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों का निरीक्षण करें- ACS Home

घर से निकलते वक्त मास्क ज़रूर लगाएं- ACS Home

जमात के लोगों को क्वारन्टीन किया गया- ACS Home

94 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला- ACS Home

किसानो को भी मास्क पहनने की सलाह- ACS Home

कालाबाज़ारी करने पर 127 एफआईआर दर्ज की गईं- ACS Home

फल, सब्जी, दूध का वितरण हो रहा है, होम डिलीवरी हो रही है- ACS Home

राशन कार्ड पर राशन का वितरण किया गया है- ACS H

 अवनीश अवस्थी- मायावती जी को आज मुख्यमंत्री जी ने स्वयं फ़ोन कर के धन्यवाद किया कि उन्होंने खुद अपने विधायको से मदद करने की बात कही।

कुछ जनपदों के कंट्रोल रूम की स्थित अच्छी नही मिली है वहाँ जल्द व्यवस्था सुनिश्चित करने के मुख्यमंत्री ने दिए आदेश ।

आपदा के कारण किसी के वेतन न रोके जाए।

तब्लीगी जमात के कारण संख्या बढ़ी है ,  94 लोगो का टेस्ट पोजीटिव आया है । मुख्यमंत्री जी ने उनके उपचार के लिए निर्देश दिए है।

11000 कैदियों में 10 हज़ार कैदी अब तक छोड़े जा चुके है ।

8286 fir धारा 188 में दर्ज की गई है ।

अवनीश अवस्थी- पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और मजबूत किया गया है ।

तबलिकी जमात के 1281 लोग चिन्हित किये गए है , जितमे 306 विदेशी चिंहित किये गए है ।

इनमें जितने भी कोरोना पोस्टिव निकले है , उन जगहों पर इन्फेक्शन लोड खत्म करने का भी काम किया जा रहा है ।


धर्म गुरुओं के साथ मुख्यमंत्री जी कल शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेगे ।

अवनीश अवस्थी- 41391 वाहनों के माध्यम से फल सब्जी का वितरण किया जा रहा है ।

 92681 मीट्रिक टन फ़ूड का वितरण किया गया है ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098