Breaking News

फतेहपुर से बड़ी खबर : नाव डूबने से दरोगा ,कांस्टेबल व नाविक की हुई मौत,एनडीआरएफ ने निकाला तीनों शव

 फतेहपुर से बड़ी खबर : नाव डूबने से दरोगा ,कांस्टेबल व नाविक की हुई मौत,एनडीआरएफ ने निकाला तीनों शव
ए कुमार


फतेहपुर 26 अप्रैल 2020: किशनपुर थानाक्षेत्र के मड़ईयन में नाव पलटने से यमुना नदी में डूबे उपनिरीक्षक रामजीत भारती, कांस्टेबल शशिकांत व नाविक रवि तीनों के शवों को एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद  खोज निकाला


दरोगा समेत तीन लोगों के यमुना नदी में डूबने के मामला,

दरोगा रामजीत व नाविक रवि का शव हुआ बरामद,

कांस्टेबल शशिकांत का शव भी बरामद

एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों ने बरामद किया शव।

किशनपुर थाना क्षेत्र के मड़ैयन घाट का मामला।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098