Breaking News

देवरिया में अधिवक्ताओं ने कहा -कोरोना योद्धा है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ,पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण के साथ किया गया सम्मान


देवरिया में अधिवक्ताओं ने कहा -कोरोना योद्धा है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ,पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण के साथ किया गया सम्मान
कुलदीपक पाठक


देवरिया 22 अप्रैल 2020 ।। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवरिया के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के 
सचिव न्यायाधीश श्री शिवेन्द्र कुमार मिश्र का विद्वान अधिवक्ताओं के द्वारा सम्मान किया गया। कोरोना के योद्धा के रूप में हमेशा अग्रिम रहें न्यायाधीश श्री शिवेन्द्र कुमार मिश्र का सम्मान एसोसिएशन 
के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र एवं विद्वान अधिवक्ताओं के द्वारा 
किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवरिया के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि न्यायाधीश महोदय ने इस वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध व्यापक स्तर पर जागरूक अभियान जनपद में 06 मार्च से ही शुरू कर दी गई थी जिसके परिणामस्वरूप अभी तक इस देवरिया जनपद को कोरोना मुक्त रखा गया हैं । उन्होंने बताया कि न्यायाधीश महोदय ने जिस तरीके से वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध आमजनमानस में जागरूकता की हैं वह काबिले तारीफ़ हैं।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवरिया के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र राव ने कहा कि जिस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का 
ध्यान रखते हुये न्यायाधीश महोदय ने आमजनमानस में जाकर लोगों के बीच मास्क वितरण, सेनेटाईजर व साबुन वितरण व आमजनमानस में जागरूकता पैदा किया वह हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणाप्रद हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक कुमार दीक्षित ने कहा कि माननीय न्यायाधीश द्वारा आरोग्य सेतु ऐप का इंस्टाल करने के लिए आमजनमानस का एक साथ आगे आने का आह्वान किया तथा उनके द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अन्य लोगों को भी इस ऐप को मोबाईल में डाउनलोड के बारे में जानकारी दी गयी जो बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतू एप को भारत के प्रत्येक नागरिक को इंस्टाल कर उसका उपयोग करते हुये दूसरों को भी जागरूक करना चाहियें। आज वैश्विक महामारी सम्पूर्ण विश्व को अपने आगोश में ले रखी हैं। इसके बचाव के 
उपाय में केवल सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाय हैं।अधिवक्ता शक्तिधर पाण्डेय ने कहा कि न्यायाधीश महोदय ने आमजन के साथ-साथ जनपद के पुलिसकर्मी,सफाईकर्मी व अन्य शासकीय कर्मी जो कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहें उन्हें जगह-जगह जाकर उत्साहित किया जा रहा हैं। वह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक कुमार दीक्षित, शेषनाथ चतुर्वेदी, अनिल कुमार सिंह,शक्तिधर पाण्डेय व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहें।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098