Breaking News

नगरा बलिया : शब ए बारात पर घर से न निकले मुस्लिम भाई : एसडीएम रसड़ा

 नगरा बलिया : शब ए बारात पर घर से न निकले मुस्लिम भाई : एसडीएम रसड़ा




नगरा बलिया 7 अप्रैल 2020 ।। नगरा थाना परिसर में मंगलवार को शब ए बारात के मद्देनजर उप जिलाधिकारी रसड़ा मोती लाल यादव व सीओ केपी सिंह की उपस्थिति में क्षेत्र के संभ्रांत लोंगो एवं मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उपस्थित लोगो से सरकार के दिशावनिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया।बैठक में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोंगो से शब ए बारात को लेकर दिशा निर्देशों के क्रम में एसडीएम ने कहा कि शब ए बारात पर कोई भी घरों से नहीं निकलें, कोरोना से बचाव का यही रास्ता है। मुस्लिम बन्धु अपने अपने घरों में ही त्योहार को मनाए। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से अपील की कि इस विपरीत परिस्थिति में सभी लोग सहयोग करें। सीओ केपी सिंह ने कहा कि आपके सहयोग के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। कहीं कोई समस्या है तो बेहिचक पुलिस को सूचना दें। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने कहा कि जब हम सुरक्षित रहेंगे, तभी पर्व त्योहार मानना अच्छा लगेगा। इसलिए जरूरी है कि इस संकट की घड़ी में सभी लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें। बैठक में  एसआई माया पति पांडेय, अखिलेश नारायण सिंह, रामाश्रय यादव,एडवोकेट शफीक अहमद, पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल, मक्का जामा मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम नबी, नसीम अहमद इमाम मदीना मस्जिद, मौलाना कमालुद्दीन इमाम शाही मस्जिद, मुबारक अली अंसारी सेक्रेटरी शाही मस्जिद, बसपा नेता इश्तियाक अहमद, मो रब्बानी, खुदी पठान, अख्तर अंसारी, अलीमुद्दीन, भोलू कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098