Breaking News

बलिया : सरकार दे चाहे न दे पत्रकारों को बीमा कवर,पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ लॉक डाउन के बाद अपने सदस्यों को देने जा रहा है बीमा कवर

बलिया : सरकार दे चाहे न दे पत्रकारों को बीमा कवर,पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ लॉक डाउन के बाद अपने सदस्यों को देने जा रहा है बीमा कवर
मधुसूदन सिंह

बलिया 24 अप्रैल 2020 ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने कई बार केंद्र व राज्य सरकारों से समस्त पत्रकारों के लिये बीमा कवर देने की मांग की लेकिन सरकारों द्वारा सिर्फ मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही यह सुविधा देकर अपने कर्तव्य को पूर्ण कर लिया । ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने अपने बलबूते अपने सभी सदस्यों को बीमा कवर दिलाने की योजना को अमली जामा पहनाने में लग गया है । इस संबंध में जब बलिया एक्सप्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय जी से बात की ,तो डॉ उपाध्याय ने कहा कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद सदस्यों को बीमा कवर के साथ मेडिकल क्लेम का 50 प्रतिशत भुगतान वाली पालिसी  देने की योजना को राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों से अनुमोदन के बाद लागू कर दी जाएगी । डॉ उपाध्याय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लॉक डाउन खत्म होते ही इस योजना को जल्द से जल्द लागू कर दिया जाय ।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098