उन्नाव से बड़ी खबर : देर शाम नाव से पहुंचे आधा दर्जन संदिग्ध,मचा हड़कम्प,पुलिस ने रोका
उन्नाव से बड़ी खबर : देर शाम नाव से पहुंचे आधा दर्जन संदिग्ध,मचा हड़कम्प,पुलिस ने रोका
ए कुमार
उन्नाव 17 अप्रैल 2020:-कानपुर से नाव के सहारे गंगा पार कर उन्नाव की सीमा में पहुँचे आधा दर्जन संदिग्ध,
संदिग्धों को देख इलाके में मचा हड़कंप,
आधा दर्जन संदिग्ध युवक महाराष्ट्र से शुक्लागंज पहुँचे,
स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी सूचना,
मौके पर पहुँची पुलिस,सूत्रों से जमाती होंने की मिल रही खबर
गंगाघाट के शक्ति नगर बहादुर बगिया के पास पुलिस ने संदिग्धों को रोका,
शुक्लागंज गंगा के रास्ते आते दिखे 6 संदिग्ध
उन्नाव 17 अप्रैल 2020 ।। उन्नाव शुक्लागंज कोतवाली क्षेत्र मे आज शाम गंगा के रास्ते 6 संदिग्ध को देख वहा मौजूद लोगों के होश उड़ गये।
प्रत्यक्ष दर्शी मोनू ने बताया कि आज शाम लगभग 5-6 बजे गंगा रेती स्थित कटरी मे किसी काम से अपने भाई व् रिशव के साथ गये थे। गंगा के पास पहुँचे ही थे कि देखा 6 लोग गंगा के रास्ते बैग लादे, कुछ झोला लिये हुए आ रहे थे। उनलोगो को देख कर अजीब लगे तो तुरंत मोनू उनके पास गया और् जानकारी लेनी चाही। लेकिन जब उनसे पूछा तो एक ने बताया कि मुंबई से आ रहे है तो दूसरे ने बताया झांसी से आ रहे है। उनलोगो से सही जवाब न मिल पा रहा था। और उनकी वेशभूषा भी देख कर भी कुछ शक हुआ। मोनू ने तुरन्त प्रशासन को काल करके जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुँच कर उनलोगो को अपने साथ ले गई।
इसी प्रकार से नगर में सभी लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। जिससे नगर में कहीं से भी किसी प्रकार का कोई संदिग्ध ना आ सके।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
उन्नाव 17 अप्रैल 2020:-कानपुर से नाव के सहारे गंगा पार कर उन्नाव की सीमा में पहुँचे आधा दर्जन संदिग्ध,
संदिग्धों को देख इलाके में मचा हड़कंप,
आधा दर्जन संदिग्ध युवक महाराष्ट्र से शुक्लागंज पहुँचे,
स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी सूचना,
मौके पर पहुँची पुलिस,सूत्रों से जमाती होंने की मिल रही खबर
गंगाघाट के शक्ति नगर बहादुर बगिया के पास पुलिस ने संदिग्धों को रोका,
शुक्लागंज गंगा के रास्ते आते दिखे 6 संदिग्ध
उन्नाव 17 अप्रैल 2020 ।। उन्नाव शुक्लागंज कोतवाली क्षेत्र मे आज शाम गंगा के रास्ते 6 संदिग्ध को देख वहा मौजूद लोगों के होश उड़ गये।
प्रत्यक्ष दर्शी मोनू ने बताया कि आज शाम लगभग 5-6 बजे गंगा रेती स्थित कटरी मे किसी काम से अपने भाई व् रिशव के साथ गये थे। गंगा के पास पहुँचे ही थे कि देखा 6 लोग गंगा के रास्ते बैग लादे, कुछ झोला लिये हुए आ रहे थे। उनलोगो को देख कर अजीब लगे तो तुरंत मोनू उनके पास गया और् जानकारी लेनी चाही। लेकिन जब उनसे पूछा तो एक ने बताया कि मुंबई से आ रहे है तो दूसरे ने बताया झांसी से आ रहे है। उनलोगो से सही जवाब न मिल पा रहा था। और उनकी वेशभूषा भी देख कर भी कुछ शक हुआ। मोनू ने तुरन्त प्रशासन को काल करके जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुँच कर उनलोगो को अपने साथ ले गई।
इसी प्रकार से नगर में सभी लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। जिससे नगर में कहीं से भी किसी प्रकार का कोई संदिग्ध ना आ सके।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098