बलिया एक्सप्रेस की मुहिम : सोशल डिस्टेंसिंग के दुश्मनों पर पड़ी एसओ हल्दी की नजर ,बाजार कराया बन्द, कहा- नियम से चले वर्ना कर बन्द
बलिया एक्सप्रेस की मुहिम : सोशल डिस्टेंसिंग के दुश्मनों पर पड़ी एसओ हल्दी की नजर ,बाजार कराया बन्द, कहा- नियम से चले वर्ना कर बन्द
डॉ सुनील कुमार ओझा
हल्दी बलिया 15 अप्रैल 2020 ।। बलिया एक्सप्रेस सोशल डिस्टेंसिंग के दुश्मन नामक अपने मुहिम में लोगो को जागरूक
करने का अभियान छेड़े हुए है । आज हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा में बाजार लगा था जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी , जब इसकी सूचना हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय को मिली तो वे तुरंत पहुंच कर पहले लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग को समझाये । इसके बावजूद भी जब लोग नही समझ रहे थे तो तुरंत बाजार को बन्द करा दिया । साथ ही प्रधान को हिदायत दी कि बाजार लगेगा तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम से , अगर इसका पालन नही हुआ तो बाजार नही लगने दिया जायेगा । प्रधान द्वारा नियमो के अनुसार ही बाजार लगाने की बात कही गयी , तब फिर बाजार शुरू हुआ । बता दे कि यह बाजार बुधवार और रविवार को लगता है ।
वही यह देखकर बड़ा दुख हुआ कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी लोगो से हाथ जोड़कर अपने बुजुर्गों को घर से न निकलने देने की अपील किये लेकिन यहां ऐसे लोग भी है जो बुजुर्गों को ही सब्जी लेने के लिये भेजे थे ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
डॉ सुनील कुमार ओझा
हल्दी बलिया 15 अप्रैल 2020 ।। बलिया एक्सप्रेस सोशल डिस्टेंसिंग के दुश्मन नामक अपने मुहिम में लोगो को जागरूक
करने का अभियान छेड़े हुए है । आज हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा में बाजार लगा था जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी , जब इसकी सूचना हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय को मिली तो वे तुरंत पहुंच कर पहले लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग को समझाये । इसके बावजूद भी जब लोग नही समझ रहे थे तो तुरंत बाजार को बन्द करा दिया । साथ ही प्रधान को हिदायत दी कि बाजार लगेगा तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम से , अगर इसका पालन नही हुआ तो बाजार नही लगने दिया जायेगा । प्रधान द्वारा नियमो के अनुसार ही बाजार लगाने की बात कही गयी , तब फिर बाजार शुरू हुआ । बता दे कि यह बाजार बुधवार और रविवार को लगता है ।
वही यह देखकर बड़ा दुख हुआ कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी लोगो से हाथ जोड़कर अपने बुजुर्गों को घर से न निकलने देने की अपील किये लेकिन यहां ऐसे लोग भी है जो बुजुर्गों को ही सब्जी लेने के लिये भेजे थे ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098