देवरिया के इस बालक की हो रही चारो ओर चर्चा,बोले एसडीएम- बच्चे के सेवा भाव से बड़े ले सीख
देवरिया के इस बालक की हो रही चारो ओर चर्चा,बोले एसडीएम- बच्चे के सेवा भाव से बड़े ले सीख
कुलदीपक
देवरिया 6 अप्रैल 2020 ।। रुद्रपुर कस्बे के पकड़ी वार्ड निवासी विधि हरिहर पांडेय का पौत्र अथर्व पांडेय जो कक्षा तीन का छात्र है, ने अपनी गोलक तोड़कर उसमें जमा 3100 सौ रुपये से राहत सामग्री खरीदकर गरीबो में वितरित करने के लिए अधिकारियों को सौप दिया। कोरोना वायरस के बाद लॉक डाउन के वजह से गरीब मजदूरो को सरकार तथा सामाजिक संगठन राहत पहुंचाने के लिए मदद कर रहे है। उन्ही से प्रेरणा लेकर भोपाल में रहने वाला आठ वर्षीय अथर्व पांडेय पुत्र सुनील पांडेय ने अपने गोलक में जमा किये रुपये का लाई, गुण, बिस्किट और पानी की बोतल, खरीदकर जरूरत मन्दो को मदद के लिए कोतवाली थाने पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश, क्षेत्राधिकारी अम्बिका राम, कोतवाल अरुण कुमार मौर्या, को सौपा। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि इस बच्चे के अंदर के सेवाभाव से समाज को सीख लेनी चाहिए। मानव की सेवा ही सच्ची सेवा हैं ,इसके लिए सभी लोगो को आगे आना चाहिए।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
कुलदीपक
देवरिया 6 अप्रैल 2020 ।। रुद्रपुर कस्बे के पकड़ी वार्ड निवासी विधि हरिहर पांडेय का पौत्र अथर्व पांडेय जो कक्षा तीन का छात्र है, ने अपनी गोलक तोड़कर उसमें जमा 3100 सौ रुपये से राहत सामग्री खरीदकर गरीबो में वितरित करने के लिए अधिकारियों को सौप दिया। कोरोना वायरस के बाद लॉक डाउन के वजह से गरीब मजदूरो को सरकार तथा सामाजिक संगठन राहत पहुंचाने के लिए मदद कर रहे है। उन्ही से प्रेरणा लेकर भोपाल में रहने वाला आठ वर्षीय अथर्व पांडेय पुत्र सुनील पांडेय ने अपने गोलक में जमा किये रुपये का लाई, गुण, बिस्किट और पानी की बोतल, खरीदकर जरूरत मन्दो को मदद के लिए कोतवाली थाने पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश, क्षेत्राधिकारी अम्बिका राम, कोतवाल अरुण कुमार मौर्या, को सौपा। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि इस बच्चे के अंदर के सेवाभाव से समाज को सीख लेनी चाहिए। मानव की सेवा ही सच्ची सेवा हैं ,इसके लिए सभी लोगो को आगे आना चाहिए।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098