Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : भीमपुरा (बलिया) के उधरन में गरीब को तहसीलदार व समाजसेवी ने दिया राशन

बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : भीमपुरा (बलिया) के उधरन में गरीब को तहसीलदार व समाजसेवी ने दिया राशन
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 17 अप्रैल 2020 ।। थाना क्षेत्र के उधरन गांव में एक परिवार के फांकाकशी का मामला बलिया एक्सप्रेस द्वारा बुधवार को उठाए जाने पर प्रधान व कोटेदार ने मामले को राजनीतिक रुप दे दिया था। हालांकि प्रशासन ने खबर को संज्ञान में ले लिया था। गुरुवार की शाम को तहसीलदार बेल्थरारोड व समाजसेवी टी एन मिश्र ने पीड़ित के घर पहुँच कर राशन व सामग्री दी। तसीलदार ने कोटेदार को डांट पिलाते हुए उससे भी 10 किलो चावल दिलवाए। इसके पहले सुुबह में भीमपुरा थाना व पड़ोसी भी कर चुके थे मदद।
     भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन गांव में तीन माह पहले परिवार के साथ अपने घर आया व्यक्ति लॉक डॉउन के चलते वापस नहीं जा पाया। उसके पास जो भी राशन व पैसे थे वह खत्म हो गए थे। उसके पास न खेत था और ना ही राशनकार्ड। प्रधान और कोटेदार ने 12 किलो राशन दिया लेकिन खत्म होने के बाद दुबारा जाने पर उसे डांटकर भगा दिया गया था। दो तीन दिन फांकाकशी के बाद महिला ने 112 को फोन किया तब जाकर गांव वालों को उसकी समस्या का पता चला तो कुछ पड़ोसियों ने तकाल उसे राशन उपलब्ध कराए। इसकी खबर बलिया एक्सप्रेस पर चलाई गई तो प्रधान व कोटेदार ने इसे राजनीतिक रुप दे दिया। संबंधित अधिकारियों के पास भी यही सूचना दी कि कुछ लोगों के उकसावे पर महिला ने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार बेल्थरारोड जितेंद्र सिंह को पीड़ित के यहां भेजा। तहसीलदार व उनके साथ पहुँचे समाजसेवी टी एन मिश्र ने पीड़ित परिवार को राशन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई और कहा कि दिक्कत थी तो हमारे पास सूचना भिजवाते। साथ ही तहसीलदार ने कोटेदार को डांटते हुए उससे भी 10 किलो चावल दिलवाया। जो उसने देकर वापस मंगा ली थी। इससे पहले सुबह में थाने के एसआई जाफर खान सहित पड़ोसियों ने उस परिवार को राशन देकर मदद कर दिया था।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098