Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : ACS गृह अवनीश अवस्थी का बयान : 817 करोड़ की पेंशन ऑनलाइन खातों में भेजी गई,तब्लीगी जमात के 1203 लोग हुए चिन्हित



लखनऊ से बड़ी खबर : ACS गृह अवनीश अवस्थी का बयान : 817 करोड़ की पेंशन ऑनलाइन खातों में भेजी गई,तब्लीगी जमात के 1203 लोग हुए चिन्हित
ए कुमार

लखनऊ 3 अप्रैल 2020 ।।
ACS गृह अवनीश अवस्थी का बयान

ऑनलाइन पेंशन खातों में भेजी गई-अवस्थी

खातों में सीधे रुपया भेजा गया- अवस्थी

817 करोड़ की पेंशन खातों में डाली-अवस्थी

5 अप्रैल को पीएम की अपील का समर्थन करें

रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक जलाएं- अवस्थी

मोमबत्ती, टार्च की लाइट जलाएं- अवस्थी

‘76.54 करोड़ की मदद बेसिक शिक्षा ने की’

बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा योगदान- अवस्थी

टेस्टिंग लैब में धनराशि का प्रयोग होगा-अवस्थी

NCC, NSS के युवाओं को आगे लाएं- अवस्थी

एनजीओ भी सहयोग को आगे आएं- अवस्थी

7662 एफआईआर दर्ज हुई हैं- अवस्थी

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर FIR- अवस्थी

जमाखोरी-कालाबाजारी पर कड़ाई होगी- अवस्थी

‘कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई हो रही’

कुछ जिलों में कार्रवाई अच्छी नहीं हुई-अवस्थी

वहां के जिलाधिकारी कार्रवाई करें- अवस्थी

‘तबलीगी जमात के लोगों पर कार्रवाई करें’

1203 लोगों को चिन्हित किया गया- अवस्थी

228 पासपोर्ट जब्त किए गए हैं- अवस्थी

‘क्वारेंटाइन करने वालों के सैम्पल लिए गए’

धार्मिक स्थल की चेकिंग की जा रही-अवस्थी

‘जुवेनाइल कैदियों को भी छोड़ने का निर्णय’

9137 कैदियों को छोड़ा गया – अवनीश अवस्थी

डीएम-एसपी क्वारेंटाइन सेंटर की मॉनीटिरिंग करें

क्वारेंटाइन सेंटर से कोई भागने न पाए-अवस्थी

12715 मोबाइल वैन से राशन वितरण-अवस्थी



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है


डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098