Breaking News

भीमपुरा बलिया : दल बल के साथ बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते दिखे एसओ भीमपुरा

 भीमपुरा बलिया : दल बल के साथ बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते दिखे एसओ भीमपुरा
बृजेश सिंह



भीमपुरा बलिया 29 अप्रैल 2020 ।। क्षेत्र के बाजारों में सुबह पुलिस की मौजूदगी से अनावश्यक भीड़ का हिस्सा बनने वाले लोग नहीं दिखायी पड़ रहे है। कांस्टेबल बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मास्क न लगाने वालों को रोककर मास्क या गमछा भी लगवा रहे है। जिसे देख अन्य लोग भी खुद उसका पालन करने लग रहे है। थाना प्रभारी ने दुकानदारों और आमलोगों से अपील की कि डरे नहीं बल्कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समय से अपना कार्य करें। बिना काम के भीड़ बढ़ाने वाले लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जाएगा।
    थाना प्रभारी शिवमिलन बाजारों में सोशल डिस्टेंस को अच्छे तरीके से प्रभावी बनाने के लिये दल बल के साथ सुबह में ही चक्रमण के लिए निकल जा रहे है। महिला व पुरूष कांस्टेबल अपने अपने वर्ग के लोगों को मास्क लगाने व दूरी बनाकर काम करने की पाठ पढ़ा रहे है। उनके इस कार्य से बाजार में अनावश्यक आने वाले लोग बीच रास्ते से ही वापस लौट जा रहे है। भीमपुरा पुलिस द्वारा लोगों को मास्क लगाने की सीख देने व गमछा या रुमाल रहते हुए भी न लगाने वालों को रोककर उसका पालन करवाना बुद्धजीवी वर्ग को बहाने लगा है।  पुलिस ले इस सोशिलिश्म फैक्टर की हर कोई तारीफ कर रहा है सिवाय उनके जिनके बाजार के नाम पर घूमने की आजादी छीन गयी है।